Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो इसलिए एकसाथ फिल्में नहीं करते सैफ और करीना

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2013 11:50 AM (IST)

    सैफ अली खान और करीना कपूर अब रीयल लाइफ में साथ है, लेकिन रील लाइफ में वे एक साथ नजर नहीं आ रहे। दोनों एक-दूसरे के साथ फिल्में क्यों नहीं कर रहे, इसका राज अब खुला है। करीना का कहना है कि उनके पति सैफ को लगता है कि वे दोनों एक फिल्म में एक साथ अच्छे नहीं लगेंगे। करीना अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह

    सैफ अली खान और करीना कपूर अब रीयल लाइफ में साथ है, लेकिन रील लाइफ में वे एक साथ नजर नहीं आ रहे। दोनों एक-दूसरे के साथ फिल्में क्यों नहीं कर रहे, इसका राज अब खुला है। करीना का कहना है कि उनके पति सैफ को लगता है कि वे दोनों एक फिल्म में एक साथ अच्छे नहीं लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह की प्रमोशन के लिए सोशल नेटवर्किंग के जरिए अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रही थीं। करीना से उनकी एक फैन ने कहा, 'प्लीज सैफ को कहें कि हर कोई आप दोनों को एक साथ फिल्म में देखना चाहता है।' इसके जवाब में करीना ने लिखा, 'मेरा मानना है कि सैफ को नहीं लगता कि हम दोनों एक साथ फिल्म में अच्छे लगेंगे। वो अपनी बाकी लीडिंग लेडीज के साथ बिजी हैं।'

    सैफ और करीना एक साथ टशन, ओमकारा, एजेंट विनोद और कुर्बान फिल्म कर चुके हैं। हालांकि ओमकारा में करीना के अपोजिट अजय देवगन थे। लेकिन दोनों की जोड़ी वाली बाकी तीन फिल्मों ने कोई खास बिजनेस नहीं किया। शायद करीना के साथ फिलहाल कोई फिल्म न करने की बड़ी वजह सैफ के दिमाग में यह भी होगी।

    दूसरी जोडि़यों का हाल

    यही हाल अजय देवगन और काजोल की जोड़ी का भी है। दोनों ने शादी के बाद आम तौर पर एक दूसरे के साथ फिल्म करने से परहेज ही किया है। 2008 में आई दोनों की फिल्म यू, मी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी।

    दूसरी तरफ रणबीर कपूर के माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर की जोड़ी पर्दे पर बढि़या कमाल दिखा रही है। दोनों की जोड़ी को दो दुन्नी चार और जब तक है जान में खूब पसंद किया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर