Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'शेफ' के बाद सरदार बनें सैफ़ अली ख़ान, तस्वीरों में कैद हुआ लुक

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Oct 2017 05:19 PM (IST)

    यही नहीं इस प्रोजेक्ट से डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी जुड़े हुए हैं। 'Sacred Games' नाम की विक्रम चन्द्र की नॉवेल भी है और यह सीरीज़ इसी नॉवेल पर आधारित है।

    'शेफ' के बाद सरदार बनें सैफ़ अली ख़ान, तस्वीरों में कैद हुआ लुक

    मुंबई। बॉलीवुड के नवाबी अभिनेता सैफ़ अली ख़ान हाल ही में फ़िल्म 'शेफ' में नज़र आए थे। हालांकि, लोगों ने शेफ के रूप में सैफ़ को कुछ ख़ास पसंद नहीं किया मगर, एक अवतार सैफ़ का ऐसा है जिसमें सैफ़ काफ़ी क्यूट नज़र आए थे और वो लुक है सरदार लुक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2009 में सैफ़ अली ख़ान फ़िल्म 'लव आज कल' में सरदार लुक में नज़र आए थे जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया गया था। 'लव आज कल' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया था मगर सैफ़ को पगड़ी में देखना लोगों को बहुत भाया था। आपको बता दें कि सैफ़ एक बार फिर सर्द्दर लुक में नज़र आने वाले हैं जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं।

    यह भी पढ़ें: ये क्या...तो बड़े होते ही तैमूर हो जायेंगे मम्मी- पापा से इतने दूर

    बीती रात सैफ़ को उनके इस नए लुक में स्पॉट किया गया। आपको बता दें कि सैफ़ ने यह सरदार लुक अपनी आने वाली वेब सीरीज़ के लिए अपनाया है जिसमें वो एक पुलिस के किरदार में नज़र आएंगे।

    सैफ़ की यह वेब सीरीज़ 'Sacred Games' नेटफ्लिक्स के लिए है जिसमें उनके साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी और राधिका आपटे भी होंगे। सैफ़ पिछले कुछ महीनों से इस सीरीज़ की शूटिंग में लगे हुए हैं।

    यही नहीं इस प्रोजेक्ट से डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी जुड़े हुए हैं। 'Sacred Games' नाम की विक्रम चन्द्र की नॉवेल भी है और यह सीरीज़ इसी नॉवेल पर आधारित है। इसके अलावा सैफ़ के हाथों में अक्षत वर्मा की 'कालाकांडी' और निखिल अडवानी की 'बाज़ार' भी है।