Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक के नियम मानने वाला असली बुलेट राजा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 29 Nov 2013 08:49 AM (IST)

    इंडिया गेट पर गुरुवार सुबह 'बुलेट राजा' की स्टारकास्ट फिल्म प्रमोशन एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने पहुंची। सुबह साढ़े ग्यारह बजे सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा राजपथ पर पहुंचे। उनके आते ही सैकड़ों लोग वहां जुट गए। सितारों की एक झलक पाने को वे बेताब थे।

    Hero Image

    जासं, नई दिल्ली। इंडिया गेट पर गुरुवार सुबह 'बुलेट राजा' की स्टारकास्ट फिल्म प्रमोशन एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने पहुंची। सुबह साढ़े ग्यारह बजे सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा राजपथ पर पहुंचे। उनके आते ही सैकड़ों लोग वहां जुट गए। सितारों की एक झलक पाने को वे बेताब थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। इस मौके पर सोनाक्षी ने कहा कि असली बुलेट राजा वही है, जो यातायात नियमों का पालन करता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे फिल्मों में दिखाए जाने वाले स्टंट सीन देखकर उसे वास्तविक जीवन में अमल में न लाएं, क्योंकि फिल्मों में स्टंट सीन मंझे हुए लोग करते हैं।

    सैफ की हुई इतनी फजीहत कि बोल पड़े, अब कभी दिल्ली नहीं आऊंगा

    इस दौरान सैफ अली खान ने फिल्म के दौरान हुई घटनाओं को साझा किया और दर्शकों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों की पालन करें और दुर्घटना से बचें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर