Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले नन्हे मेहमान के लिए सैफ अली खान ने खरीदा कीमती तोहफा

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 01:52 PM (IST)

    सैफ अली खान इन दिनों दिल्ली में अपने होने वाले बच्चे के लिए शॉपिंग करने में जुटे हैं। करीना कपूर दिसंबर में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। करीना कपूर और सैफ अली खान आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर खासे उत्साहित हैं। करीना के प्रेग्नेंट होने के बाद से ही दोनों ने बच्चे के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। अब सैफ दिल्ली पहुंचे हैं जहां वो बच्चे के लिए महंगे तोहफे खरीद रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शेट्टी ने शादी की सालगिरह पर पति राज को किया ये खूबसूरत मैसेज

    सैफ दिल्ली के चिल्ड्रन बुटीक स्टोर की मदद से बच्चे के लिए नर्सरी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। सैफ से जुड़े एक करीबी ने बताया, बेबो इस वक्त 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में वो दिल्ली ट्रैवल नहीं कर सकतीं। इसलिए सैफ उन्हें हर बेस्ट ऑप्शन की तस्वीरें क्लिक कर भेज रहे हैं ताकि बेबो किसी भी चीज को मिस ना करें। दोनों ने दिल्ली के अलावा न्यूयॉर्क और पेरिस से भी बच्चे के लिए शॉपिंग की थी। सैफ ने लिटिल मेहमान के लिए एक 30 हजार रुपए का एक प्रैम खरीदा है।

    अक्षय की फिल्म का हुआ विरोध, डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ का इनाम

    बता दें करीना की डिलीवरी दिसंबर के शुरूआती हफ्ते में होगी। हाल ही में करीना और सैफ ने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। मैगजीन के नवंबर इशू में न सिर्फ यह दोनों कवर पेज पर नजर आएंगे, बल्कि दोनों की कई सारी तस्वीरें भी मैगजीन में होंगी।