Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office:सैफ अली खान का खाना बे-स्वाद, शेफ़ बनी साल की सबसे कमज़ोर ओपनर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 09 Oct 2017 11:59 AM (IST)

    ये बहुत ही निराशाजनक रहा है क्योंकि शेफ़, इस साल की मझोले बजट वाली फिल्मों में सबसे ख़राब ओपनिंग देने वाली फिल्म है।

    Box Office:सैफ अली खान का खाना बे-स्वाद, शेफ़ बनी साल की सबसे कमज़ोर ओपनर

     मुंबई। सैफ अली खान ने लंबे समय के बाद एक हट के फिल्म से अपने आपको साबित करने की कोशिश की। कुछ लोगों ने फिल्म के इमोशनल पार्ट की तारीफ़ भी की लेकिन आम दर्शकों ने पहले दिन फिल्म को नकार दिया है। शेफ़, इस साल की मझोले बजट वाली फिल्मों में सबसे ख़राब ओपनिंग देने वाली फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्म बनाने वाले राजा कृष्णा मेनन निर्देशित शेफ़ ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन सिर्फ एक करोड़ पांच लाख रुपए का कलेक्शन किया है। ये बहुत ही निराशाजनक रहा है क्योंकि ट्रेड एक्सपर्ट्स ने तीन करोड़ रूपये तक की ओपनिंग का अनुमान लगाया था। कहा जा रहा है कि शनिवार और रविवार को यदि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो फिल्म को बड़ा नुकसान होगा। जॉन फेवरेऊ निर्देशित हॉलीवुड फिल्म शेफ़ का ये हिंदी रीमेक दिल्ली में पैदा हुआ महत्वकांक्षी रसोइये रोशन की कहानी है एक तलाकशुदा है और एक बेटे का पिता भी है। उसका बेटा अपनी मां के साथ चेन्नई में रहता है। बेटे के स्कूल प्रोग्राम को देखने आया रोशन किस तरह जीवन की फिलॉसफी समझता है और जीवन में प्रेम का महत्व समझता है, इसी ताने-बाने पर बुनी गई है शेफ़ । वर्ल्ड वाइड 1800 से ज़्यादा स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई ये फिल्म 35 करोड़ रूपये में बनी है।

    यह भी पढ़ें:बॉक्स ऑफ़िस पर शेफ़ अली खान की टेस्टी रसोई का ऐसा होगा टेस्ट

     

    शेफ़ इस साल की सबसे ख़राब ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। कंगना रनौत की फिल्म सिमरन ने पहले दिन दो करोड़ 77 लाख रूपये , संजय दत्त की भूमि ने दो करोड़ 25 लाख , श्रद्धा कपूर की हसीना पारकर ने एक करोड़ 87 लाख, फरहान अख़्तर की लखनऊ सेन्ट्रल ने दो करोड़ चार लाख , अर्जुन रामपाल की डैडी ने एक करोड़ 25 लाख , देओल्स की पोस्टर बॉयज़ ने एक करोड़ 75 लाख और मधुर भंडारकर निर्देशित इंदु सरकार ने एक करोड़ 20 लाख रूपये का कलेक्शन किया।