Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सैफ अब दिखेंगे देसी अंदाज में..

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 May 2013 11:31 AM (IST)

    अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों देसी अवतार पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी आने वाली सभी फिल्मों में लगभग देसी अवतार अपनाया हुआ है। 'गो गोवा गॉन' थिएटरों में लगी है और इसमें उनके रसियन लुक को लोगों ने पसंद किया है। अब 'बुलेट राजा' उनकी आने वाली अ

    नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों देसी अवतार पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी आने वाली सभी फिल्मों में लगभग देसी अवतार अपनाया हुआ है।

    'गो गोवा गॉन' थिएटरों में लगी है और इसमें उनके रसियन लुक को लोगों ने पसंद किया है। अब 'बुलेट राजा' उनकी आने वाली अगली फिल्म है। इसमें उनके अपोजिट हीरोइन हैं सोनाक्षी सिन्हा। 'बुलेट राजा' से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने सैफ को पूरी तरह लखनवी लुक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की शूटिंग लखनऊ में पूरी हो चुकी है और फिलहाल निर्देशक तिग्मांशु धूलिया इसके फाइनल पैच वर्क में बिजी हैं। दूसरी ओर सैफ की बतौर निर्माता हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गो गोवा गॉन' में उनके रसियन माफिया के अवतार की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के शुरू होने के बाद से रिलीज होने तक सैफ ने अपने कैमियो अवतार को रिवील नहीं किया था, लेकिन फिल्म की रिलीज होने के बाद रसियन माफिया वाले सैफ के किरदार को सबसे अहम बताया जा रहा है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के निर्देशक राज-डीके के काम से सैफ इतना प्रभावित हुए हैं कि दोनों को ही इल्यूमिनाटी फिल्म्स की आने वाली एक अन्य फिल्म के लिए भी साइन किया गया है। वहीं इंडस्ट्री के इनसाइडर्स की मानें तो करीना कपूर से शादी के बाद सैफ थोड़े और मैच्योर हुए हैं। अभिनय के अपने फैसले और प्रोडक्शन हाउस से रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर वे बहुत सतर्क भी हुए हैं। नए निर्देशकों को जहां एक तरफ वे मौका दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ करीना की सक्रिय सहभागिता से भी बहुत हद तक प्रभावित हैं। सूत्र बताते हैं कि करीना भी इन दिनों सक्रिय रूप से उनके प्रोजेक्ट्स के डिस्कशन में हिस्सा ले रही हैं और वे जल्द ही इल्यूमिनाटी फिल्म्स के जरिए किसी बड़ी भूमिका में नजर आ सकती हैं। वैसे भी करीना के पास इन दिनों गिनती की फिल्में हैं और शादी के बाद वे आपत्तिजनक और इंटेंस भूमिकाओं वाली फिल्में नहीं साइन कर रही हैं, ऐसे में करीना के पास इल्यूमिनाटी ज्वॉइन करने से बेहतर क्या ऑप्शन रहेगा? उम्मीद की जा सकती है कि सैफ के निजी जीवन के साथ ही करियर में भी करीना की अहम भूमिका हो सकती है और ऐसा होना गलत भी नहीं है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर