सचिन तेंदुलकर से बस कंडक्टर ने मांगा टिकट, तो सचिन ने मांग ली फिल्म की टिकट
सचिन ने कहा " मैंने कपिल देव को वर्ल्ड कप उठाये हुए देखा था। मुझे बहुत ख़ुशी मिली थी। उस दिन से सपना देखा था कि मैं वर्ल्ड कप हाथ में ले पाऊं।" ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सचिन तेंदुलकर की लाइफ पर आधारित डॉक्यु-ड्रामा 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स ' का गुरूवार को मुंबई में ट्रेलर लांच किया गया। इस दौरान सचिन ने बताया कि वो एक समय फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे और बस के टिकट की बजाय फिल्म का टिकट मांग लिया था।
लॉन्च के दौरान सचिन ने अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह पहले फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानते थे लेकिन एक दिन घर में सभी ने प्लानिंग की कि फिल्म 'मां' देखने जाएंगे। हम एक बस में बैठ कर फ़िल्म देखने गए। मुझे याद है, मैं काफी कम उम्र का था। बस में कंडक्टर ने मुझसे पूछा कि कहाँ की टिकट चाहिए तो मैंने तुरंत कह दिया 'मां' फ़िल्म की। यह सुन कर कंडक्टर भी काफी हंसने लगा। सचिन ने यह भी बताया कि जिस दिन उन्होंने वर्ल्ड कप जीत था, उस दिन उनकी बेटी ताज कोलाबा से घर जा रही थी, लेकिन पूरे मुंबई में ऐसा जश्न मन रहा था कि सभी हैरान थे। सब लोग रोड पर मस्ती कर रहे थे। खुशियां मना रहे थे। बेटी वो पल नहीं भूल पाती और मैं भी कभी नहीं भूल सकता। उसी दिन के लिए मैं अपना सपना पूरा करने की कोशिश करता था कि पूरी दुनिया के लिए कुछ कर पाऊं।
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में रवीना टंडन होंगी सलमान ख़ान की मां
सचिन ने कहा " मैंने कपिल देव को वर्ल्ड कप उठाये हुए देखा था। मुझे बहुत ख़ुशी मिली थी। उस दिन से सपना देखा था कि मैं वर्ल्ड कप हाथ में ले पाऊं।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।