Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार रहा 'रुस्‍तम' का वीकेंड कलेक्‍शन, 'मोहनजो दारो' की रफ्तार सुस्‍त

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 10:15 AM (IST)

    अक्षय कुमार की 'रुस्‍तम' ने ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्‍शन किया। वहीं रितिक रोशन की 'मोहनजो दारो' की बॉक्‍स ऑफिस पर रफ्तार बेहद सुस्‍त है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार की 'रुस्तम' ने रितिक रोशन की 'मोहनजो दारो' को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी मात दी है। ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में 'रुस्तम' ने 'मोहनजो दारो' को काफी पीछे छोड़ दिया है। 'मोहनजो दारो' की स्क्रिप्ट जहां कमजोर बताई जा रही है। वहीं 'रुस्तम' को काफी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहनजो दारो' ने रिलीज के पहले तीन दिन लगभग 30.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी ये 'मोहनजो दारो' का बजट लगभग 130 करोड़ रुपये थे। मेकर्स को उम्मीद रही होगी कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड में कम से कम 50 करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

    उधर 'रुस्तम' का बजट मात्र 60 करोड़ रुपये के आसपास था। लेकिन फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा रखी है। पहले दिन 'रुस्तम' ने 14.11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। दूसरे दिन 16.43 करोड़ और रविवार को 19.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह कुल मिलाकर 'रुस्तम' ने ओपनिंग वीकेंड में 50.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस था। इसलिए सोमवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया होगा।

    बता दें कि 'रुस्तम' को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे। अक्षय और उनकी टीम ने फिल्म की कहानी को एक अलग ही तरीके से बयां किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं 'मोहनजो दारो' से आशुतोष गोवारिकर लोगों को इतिहास से अच्छी तरह रूबरू नहीं कर पाए।

    फिल्म रिव्यू: सिर्फ धोखा, बदला और हत्या की कहानी नहीं 'रुस्तम'