तो क्या इन दो बड़ी फिल्मों से टकराएगी रोहित शेट्टी की फिल्म!
रोहित शेट्टी शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म के शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो वो इस फिल्म को दो बड़े बैनरों की फिल्मों के साथ रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, 'रोहित अपनी फिल्म को क्रिसमस पर
मुंबई। रोहित शेट्टी शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म के शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो वो इस फिल्म को दो बड़े बैनरों की फिल्मों के साथ रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
सैफ-कट्रीना की इस फिल्म के लिए करना पड़े़गा और इंतजार
एक सूत्र ने कहा, 'रोहित अपनी फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज करना चाहते हैं क्योंकि साल की बाकी बड़ी डेट्स पहले ही बुक हैं। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा और संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी से टकराएगी।'
रोहित फिल्म की कहानी सुनाने के लिए शाहरुख से मिले थे और फिल्म की शूटिंग मार्च-अप्रैल तक शुरू हो सकती है। सूत्र ने कहा, 'शाहरुख और रोहित ने चीजें फाइनल कर ली हैं और वो इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म कैसे बनती है।'
रिवाइजिंग कमेटी ने भी दिया बाबा राम रहीम को झटका
'तमाशा' और 'बाजीराव मस्तानी' के एक ही दिन रिलीज होने की खबरें पहले से ही आ रही हैं। अब रोहित शेट्टी की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है तो बेशक तीन बड़े बैनरों की फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।