रोहित ने की 26 लाख रुपयों की क्षतिपूर्ति
फिल्मकार रोहित शेट्टी ने फिल्म बोल बच्चन के सेट के अवैतनिक कर्मचारियों को 26 लाख रुपए दिए। कंपनी पर लीगल केस चलने पर फिल्म निर्माता ने इन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया था, रोहित को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को बुलवाकर 26 लाख रुपए दिए।
मुंबई। फिल्मकार रोहित शेट्टी ने फिल्म बोल बच्चन के सेट के अवैतनिक कर्मचारियों को 26 लाख रुपए दिए। कंपनी पर लीगल केस चलने पर फिल्म निर्माता ने इन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया था, रोहित को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को बुलवाकर 26 लाख रुपए दिए।
सूत्रों के मुताबिक इन कर्मचारियों को पैसे नहीं दिए गए थे जबकि फिल्म कई सप्ताह पहले रिलीज हो गई थी। रोहित को पता चलने पर उन्होंने शुक्रवार रात को इन लोगों को बुलवाया और उन्हें उनके पैसे दिए। बहुत सारे कर्मचारियों को त्योहार के चलते पैसों की जरूरत थी लेकिन निर्माता के पास बार-बार जाने पर भी इन्हें पैसे नहीं दिए जा रहे थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।