संजय के दोस्त बंटी ने पत्रकार को मारा थप्पड़, फाड़े कपड़े
असीरा तरन्नुम, मुंबई। मुंबई ब्लास्ट केस में दोषी अभिनेता संजय दत्त जब टाडा कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त, बहनें प्रिया दत्त, नम्रता और फिल्म प्रड्यूसर महेश भट्ट व बंटी वालिया भी शामिल थें। भारी सुरक्षा के बीच संजय कोर्ट रवाना हुए। सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान फिल्म निर्माता बंटी वालिया ने एक प
असीरा तरन्नुम, मुंबई। मुंबई ब्लास्ट केस में दोषी अभिनेता संजय दत्त जब टाडा कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त, बहनें प्रिया दत्त, नम्रता और फिल्म प्रड्यूसर महेश भट्ट व बंटी वालिया भी शामिल थें। भारी सुरक्षा के बीच संजय कोर्ट रवाना हुए। सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान फिल्म निर्माता बंटी वालिया ने एक पत्रकार के साथ हाथापाई की।
संजय दत्त के सरेंडर के लिए जाते वक्त उनके दोस्त बंटी वालिया की मीडिया वालों से झड़प हो गई। संजय दत्त का काफिला ट्रैफिक के कारण वरली नाका पर रुका, तो मीडिया के लोग फोटो खींचने के लिए दत्त की कार के पास आ गए। इससे संजय दत्त के साथ मौजूद बंटी वालिया भड़क गए। उन्होंने मीडिया वालों को वहां से चले जाने को कहा।
सूत्रों के मुताबिक वालिया ने एक पत्रकार को थप्पड़ मारने के साथ ही कपड़े तक फाड़ डाले। दरअसल पत्रकार की गाड़ी के आगे ही वालिया की गाड़ी चल रही थी। पुलिस और कारों का बेड़ा की वजह से करीब-करीब दोनों की कार टकरा गई। फिर क्या था। बंटी वालिया भड़क उठें। अपने बॉडीगाडरें के साथ गाड़ी से उतरें और पत्रकार से उलझ बैठे। थप्पड़ तो जड़ा ही कपड़े तक फाड़ डालें। पीड़ित पत्रकार ने कहा कि उसकी कार से टक्कर नहीं हुई। ट्रैफिक जाम की वजह से सभी अपनी गाड़ियां पीछे कर रहे थे। यहां तक कि उनकी कार में खरोंच तक नहीं आयी। इसके बावजूद वह अपने गाड़ी से उतरे और मारा इतना ही नहीं कपड़ें तक फाड़ डाले। लगातार संपर्क करने के बावजूद वालिया की तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।