Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रितेश देशमुख ने टि्वटर पर बेटे के साथ पोस्ट की फैमिली फोटो

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2015 10:59 AM (IST)

    रितेश देशमुख ने अपने 6 महीने के बेटे रिआन की एक प्यारी-सी तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी हैं। ये तस्वीर इतनी प्यारी है कि इसे देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस तस्वीर में वो रिआन को

    मुंबई। रितेश देशमुख ने अपने 6 महीने के बेटे रिआन की एक प्यारी-सी तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी हैं।

    वरुण ने परफॉर्मेंस के दौरान की ये हरकत, श्रद्धा को आया गुस्सा!

    ये तस्वीर इतनी प्यारी है कि इसे देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

    इस तस्वीर में वो रिआन को चूमते नजर आ रहे हैं और जेनेलिया रितेश को किस करती दिख रही हैं। इस तरह ये कम्प्लीट फैमिली फोटो है।

    शाहरुख के बाद आमिर ने भी ट्वीट किया 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक

    ये पहला मौका है जब रितेश ने अपने बेटे की कोई तस्वीर सोशल नेटवर्क पर शेयर की है। उनके बेटे का जन्म पिछले साल 30 नवंबर को हुआ था। रितेश ने इस तस्वीर के साथ लिखा है 'रिआन तुमने हमें पूरा कर दिया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर हाल ही में अपने दिवंगत पिता के 70वें जन्मदिन पर भावुक भी हो गए थे। उन्होंने कहा था कि वे भी अपने बेटे को वैसा ही चाहेंगे जैसा उनके पिता ने उन्हें चाहा था। रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र की सीएम रह चुके हैं। जब देशमुख परिवार ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी तो छोटा रिआन भी परिवार के साथ था। रितेश ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें रिआन अपने अपने दादाजी को श्रद्धांजलि दे रहा है।

    पिता के जन्मदिन पर रितेश देशमुख ने उन्हें ऐसे किया याद