ऋषि कपूर ने दिया विवादित बयान, बॉलीवुड हो सकता है उनके खिलाफ
सेंसर बोर्ड के खिलाफ फिल्म 'उड़ता पंजाब' के समर्थन में पूरा बॉलीवुड खड़ा हो गया था। लेकिन अब ऋषि कपूर ने सीधे-सीधे प्रोड्यूसर्स के विवेक पर सवाल उठा दिया है।
मुंबई। ऋषि कपूर ऐसे अभिनेता हैं जो लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखते हैं। इसकी वजह से कई बार वह विवादों में भी फंस चुके हैं। पिछले दिनों नेहरू-गांधी परिवार के लोगों पर कमेंट कर उन्होंने कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी थी। अब ऋषि कपूर ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' को हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी पर ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से पूरा बॉलीवुड उनके खिलाफ खड़ा सकता है।
'उड़ता पंजाब' के 48 घंटे पहले लीक होने के पीछे ये हो सकता है राज
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'उड़ता पंजाब' मुद्दे पर अपना आदेश सुनाते हुए कहा था कि सेंसर बोर्ड दादीमां की तरह व्यवहार ना करे। ऋषि कपूर ने भी हाईकोर्ट के इस आदेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 'उड़ता पंजाब' के साथ न्याय हुआ है। लेकिन पहलाज निहलानी ने इस मुद्दे को हंसी का विषय बना दिया। आप सिनेमा की आवाज को इस तरह दबा नहीं सकते। यह 60 का दशक नहीं है जब भारत के आधे लोग अनपढ़ थे। अब काफी तेज दिमाग के लोग भारत में हैं। मुझे लगता है कि पहलाज को इस मुद्दे को इस तरह से ट्रीट नहीं करना चाहिए था। मुझे खुशी है कि फिल्ममेकर्स ने मुद्दे को इतना खींचा।'
ऋषि कपूर ने कहा, 'लेकिन मुझे अब कुछ चिंता हो रही है। मुझे डर है कि कहीं प्रोड्यूसर्स इस आजादी का गलत इस्तेमाल ना करें। वैसे मुझे यकीन है कि प्रोड्यूसर्स ऐसा जरूर करेंगे। यह भेड़ चाल वाली इंडस्ट्री है। इसलिए हर कोई इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा। वो हद से बाहर जाने की कोशिश करेंगे, गलत चीजें इस्तेमाल करेंगे। इससे मिलती-जुलते सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना चाहेंगे।'
देखिए, शाहिद कपूर ने 'उड़ता पंजाब' के लिए कैसे बनाई बॉडी
सेंसर बोर्ड के खिलाफ फिल्म 'उड़ता पंजाब' के समर्थन में पूरा बॉलीवुड खड़ा हो गया था। फिल्ममेकर्स का कहना था कि वो पूरी जिम्मेदारी के साथ फिल्में बनाते हैं। वे जानते हैं कि उनकी सीमा कहां तक है। लेकिन अब ऋषि कपूर ने सीधे-सीधे प्रोड्यूसर्स के विवेक पर सवाल उठा दिया है। ऐसे में पूरा बॉलीवुड उनके विरोध में खड़ा हो सकता है।
बता दें कि सेंसर बोर्ड 'उड़ता पंजाब' में 13 सीन्स में कट लगाना चाहता था। लेकिन हाईकोर्ट ने इसे सिर्फ एक कट के साथ सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में काफी बोल्ड डायलॉग्स हैं। अभिषेक चौबे निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझा जैसे सितारे नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।