Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कर्ज़' के बाद ऋषि कपूर का हो गया था ये मानसिक हाल !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 02:09 PM (IST)

    अपनी किताब में ऋषि कपूर ने पिता से जुड़े कई खुलासे करने के साथ ये भी बताया है कि दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन अपने अपने जीवन में भी डिप्रेशन के इसी तरह के हालात से गुज़र चुके हैं।

    'कर्ज़' के बाद ऋषि कपूर का हो गया था ये मानसिक हाल !

    मुंबई। बॉलीवुड में ज़िंदादिल और बेबाक़ कहे जाने वाले ऋषि कपूर की फिल्म ' कर्ज़ ' तो आपको याद ही होगी। पुनर्जन्म की कहानी पर बनी इस फिल्म को आज भी याद रखा जाता है लेकिन ऋषि कपूर को सिर्फ याद है उस फिल्म के बाद उनका डिप्रेशन में चले जाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी आटोबायोग्राफी "खुल्लम खुल्ला - ऋषि कपूर अनसेंसर्ड " में चिंटू जी ने ऐसी बातें लिखी हैं। किताब में अपने जीवन के कई सारे राज़ खोलने वाले ऋषि कपूर ने कर्ज से जुड़ा किस्सा बताया है। ऋषि ने खुलासा किया कि साल 1980 में जब कर्ज़ रिलीज़ हुई तो सारी टीम की कड़ी मेहनत के बाद भी वो फिल्म उसके ठीक उलट रही जैसा हम सबने सोचा था और इस कारण वो डीप डिप्रेशन में चले गए थे। उस समय ऋषि कपूर एक साथ नसीब , दीदार- ए- यार , ज़माने को दिखाना है और प्रेम रोग में काम कर रहे थे। हालत ये हो गई थी कि उनमें कैमरा फेस करने की हिम्मत भी नहीं बची थी। वो काम पर नहीं जा पा रहे थे।

    वीडियो : प्रियंका चोपड़ा का शादी को लेकर सबसे बड़ा खुलासा !

    ऋषि ने बताया कि नसीब की सिर्फ एक दिन की शूटिंग बची थी और उनके कारण अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े सितारों को होल्ड पर रखा गया था। लेकिन ऋषि के शूट पर न जाने की वजह से पिता राज कपूर और डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई थी। हाल तो ये भी हो गया था कि फिल्मकार नासिर हुसैन ने ये सोचते हुए कि पैसों की कमी की वजह से ऋषि शूटिंग पर नहीं आ रहा है , कुछ रूपये भी भिजवाये। बाद में ऋषि कपूर ने खुद को संभाल और नए सिरे से अपने बेहतरीन करियर को आगे बढ़ाया।

    जॉन अब्राहम की इस फिल्म को लीक करने का आरोप , हुई एफ आई आर

    अपनी किताब में ऋषि कपूर ने पिता से जुड़े कई खुलासे करने के साथ ये भी बताया है कि दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन अपने अपने जीवन में भी डिप्रेशन के इसी तरह के हालात से गुज़र चुके हैं।