तब्बू की बड़ी बहन फ़राह नाज़ के बारे में ये क्या बोल गए ऋषि कपूर
1986 में फ़राह ऋषि कपूर के साथ नसीब अपना अपना, हमारा खानदान, नक़ाब जैसी फ़िल्मो में काम किया।
मुंबई। ऋषि कपूर अपनी बात बेबाक़ी से कहने के लिए जाने जाते हैं। ये बेबाक़ी कुछ लोगों को नाग़वार गुज़रती है, मगर ऋषि हैं कि मानते नहीं। अब देखिए ना, को-स्टार रहीं फ़राह नाज़ की तारीफ़ करते हुए ऋषि ने उन्हें unprofessional भी बता दिया। ऋषि ने फ़राह के साथ अस्सी और नब्बे के दशक में कुछ फ़िल्मों में काम किया है।
ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर फ़राह का एक पुराना फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ''सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक शानदार एक्टर फ़राह नाज़, तब्बू की बड़ी बहन। Eccentric, अगर वो प्रोफेशनल होतीं, तो बहुत बड़ी होतीं।''
ये भी पढ़ें: रिलीज़ के एक दिन बाद पाकिस्तान में क्यों बैन हुई नाम शबाना
One of the prettiest heroines and a wonderful actor Farah Naaz,elder sister of Tabbu. Eccentric,would have been big if she was professional pic.twitter.com/ftM6zMBpFI
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 9, 2017
बॉलीवुड में सिर्फ़ फ़राह के नाम से मशहूर फ़राह नाज़ ने अस्सी के दशक में अपना करियर शुरू किया था। 1985 में उनकी पहली फ़िल्म फ़ासले आई, जिसमें उनके अपोज़िट रोहन कपूर थे, जो लीजेंडरी सिंगर महेंद्र कपूर के बेटे हैं। 1986 में फ़राह ऋषि कपूर के साथ नसीब अपना अपना, हमारा खानदान, नक़ाब जैसी फ़िल्मो में काम किया। दोनों की सबसे यादगार फ़िल्म नसीब अपना-अपना ही है, जिसमें फ़राह ने ऋषि के किरदार की दूसरी बीवी का रोल निभाया था।
ये भी पढ़ें: दीवाली पर अक्षय कुमार और आमिर ख़ान के बीच होगा दंगल 2.0

अस्सी के दशक में फ़राह ने गोविंदा, संजय दत्त, सनी देओल समेत बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ फ़िल्में की थीं। फ़राह नब्बे के दशक के आख़िरी सालों तक फ़िल्मों में सक्रिय रहीं, मगर उसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था और फ़िल्मों में उनकी प्रेजेंस कम होती गई। फ़राह की शादी दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह के साथ हुई थी। विंदू से तलाक़ लेने के बाद उन्होंने को-एक्टर सुमीत सगहल के साथ शादी कर ली थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।