ऋषि कपूर ने खरीदी नयी कार, हैप्पी मूड में फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचाई, आप खुद देख लीजिये
ऋषि कपूर आजकल अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली अपनी फ़िल्म '102 नॉट आउट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। कारों के प्रति हमने अक्सर आम लोगों की तरह ही फ़िल्म स्टार्स में भी दीवानगी देखी है। फ़िल्म सेलिब्रिटी समय-समय पर अपनी कारें बदलते भी रहते हैं। इस कड़ी में ताज़ा नाम है एक्टर ऋषि कपूर का। ऋषि कपूर मंगलवार को एक शो रूम में स्पॉट किये गए, जहां वो अपने लिए नयी कार खरीदने पहुंचे थे।
ऋषि कपूर इस मौके पर काफी खुश नज़र आये। हमने हाल के दिनों में देखा है कि कई स्टार्स जैसे कि जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण आदि ने भी नयी कारें खरीदी हैं। गौरतलब है कि ऋषि कपूर को भी गाड़ियों का बहुत शौक है। इससे पहले ऋषि कपूर अपनी फेवरेट मर्सिडीज़ बेंज, बीएमडब्लू की लग्ज़री सीडान और निसान की एसयूवी कार में सफ़र करते नज़र आते रहे हैं!
यह भी पढ़ें: ईशान के साथ जब नज़र आयीं श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें

आम तौर पर फैंस के प्रति ऋषि कपूर का रवैया ठीक नहीं रहता है। लेकिन, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचाई।

ऋषि कपूर कभी अपने ट्वीट तो कभी अपने बयानों को लेकर हमेशा ख़बरों में बने रहते हैं। हाल ही में विनोद खन्ना के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचने वाले न्यू जेनेरेशन एक्टर्स को उन्होंने आड़े हाथों लिया था। बहरहाल, यह रही ऋषि की नयी चमचमाती कार...
.jpg)
ऋषि कपूर आजकल अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली अपनी फ़िल्म '102 नॉट आउट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म में वो एक 75 साल के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जिसमें 102 साल के अमिताभ बच्चन उनके पिता बने हैं।
यह भी पढ़ें: देखिये 102 साल के अमिताभ बच्चन और 75 साल के ऋषि कपूर की ताज़ा तस्वीरें

ऋषि कपूर उन गिने-चुने एक्टर्स में से हैं जो अपनी बात डंके की चोट पर रखना जानते हैं। हाल ही में आई उनकी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर uncensored' में भी हमने उनका यह रूप देखा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।