Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    64 के हुए ऋषि कपूर, शादी में हुआ था कुछ ऐसा कि वो और नीतू हो गए बेहोश

    दोनों ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। उनकी शादी से एक बहुत ही मजेदार वाकया जुड़ा है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 04 Sep 2016 02:56 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कपूर खानदान के चमकते सितारों में शुमार ऋषि कपूर आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। पांच दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर उनका राज कायम है और शुरुआत में लवर ब्वॉय के इमेज में पॉपुलर रहे ऋषि अब पर्दे पर नायक से लेकर खलनायक तक की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं इस उम्र में जहां ज्यादातर अभिनेताओं की फिल्मों में सक्रियता ना के बराबर हो जाती है, वहीं ऋषि को अब भी विविधताओं से भरे किरदार निभाने को मिल रहे हैं और उन्होंने भी हर बार साबित किया है कि अभिनय उनकी जिंदगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भैय्याजी सुपरहिट' के सेट पर सनी देओल और अमीषा पटेल, साथ में आ रहे 'गदर' मचाने

    वैसे ऋषि के बर्थडे पर हम उनकी व्यक्तिगत जिंदगी पर फोकस करते हैं। ऋषि और नीतू की जोड़ी असल जिंदगी की तरह फिल्मी पर्दे पर काफी हिट रही है। दोनों ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। उनकी शादी से एक बहुत ही मजेदार वाकया जुड़ा है। ऋषि और नीतू ने 1979 में शादी की थी, मगर कहा जाता है कि शादी वाले दिन दोनों ही बेहोश हो गए थे। दरअसल, नीतू का लहंगा काफी भारी था और ऋषि शादी में मौजूद भारी भीड़ को देख घबरा गए थे, इसलिए दोनों का ये हाल हो गया था। ऋषि को तो घोड़ी चढ़ने से पहले भी लगातार चक्कर आ रहे थे। उनकी शादी में फिल्म इंडस्ट्री के अलावा दूसरे क्षेत्र की हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था। अब दोनों के दो बच्चे रणबीर और रिद्धिमा हैं।

    वैसे नीतू से पहले डिंपल कपाड़िया से ऋषि का नाम जुडा था। उनके प्रेम के किस्से काफी मशहुुर हुए थे। ऋषि ने 1970 में अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें वो राज कपूर के बचपन के किरदार में नजर आए थे। मगर बतौर अभिनेता उन्होंने फिल्म 'बॉबी' से इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसमें उनकी हीरोइन कोई और नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया थीं और दोनों की जोड़ी पहली फिल्म से हिट हो गई। मगर असल जिंदगी में तो ऋषि की जोड़ी नीतूू से जमने वाली थी और आज दोनों किसी भी कपल के लिए एक आदर्श के तौर पर हैं। ऋषि के जन्मदिन पर कामना करते हैं उनकी जोड़ी यूं ही सलामत रहे और उनका परिवार यूं ही हंसता-मुस्कुराता रहे।

    'बार बार देखो' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले इस बड़े स्टार को किया गया था एप्रोच!