Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर-कट्रीना की तस्वीर हुई लीक तो ऋषि-नीतू का चढ़ा पारा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2013 10:50 AM (IST)

    मुबंई। स्पेन के आइबिजा बीच पर मौजमस्ती करते अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिका कट्रीना कैफ की तस्वीरें इन दिनों मीडिया में छायी हुई हैं। इन तस्वीरों के सार्वजनिक होने से रणबीर के माता-पिता अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह खासे नाराज हैं। दोनों नहीं चाहते कि मीडिया उनके बेटे की निजी जिंदगी में दखलअंदाजी करें।

    Hero Image

    मुबंई। स्पेन के आइबिजा बीच पर मौजमस्ती करते अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिका कट्रीना कैफ की तस्वीरें इन दिनों मीडिया में छायी हुई हैं। इन तस्वीरों के सार्वजनिक होने से रणबीर के माता-पिता अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह खासे नाराज हैं। दोनों नहीं चाहते कि मीडिया उनके बेटे की निजी जिंदगी में दखलअंदाजी करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नीतू और ऋषि कभी भी रणबीर की निजी जिंदगी के बारे में मीडिया में बात नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनके बेटे के फिल्मी करियर पर असर पड़ेगा। इससे पहले करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में अभिनेत्री सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने जब अपने पूर्व प्रेमी रणबीर की आलोचना की थी, तब भी ऋषि कपूर का पारा काफी चढ़ गया था।

    उस समय ऋषि ने सार्वजनिक तौर पर कह दिया था कि वह करण के साथ भविष्य में कभी काम नहीं करेंगे। हालांकि बाद में दोनों में समझौता हो गया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर