Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचा चड्ढ़ा 'कान्‍स' में जब अपनी आइडल से मिलीं

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 25 May 2015 08:26 AM (IST)

    एक्ट्रेस रिचा चड्ढा के लिए 'कान' में दोहरी खुशियाें का अवसर आया। फिल्म को पुरस्कार मिला और उन्हें अपनी आइडल से मिलने का मौका।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढ़ा शायद ही 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को भुला पाएंगी। कान्स फेस्टिवल का उनका सफर बेहद यादगार रहा है। लेकिन एक वाकया ऐसा हुआ जब रिचा एक दम स्तब्ध रह गईं। हुआ यूं कि यहां पर उन्हें उनकी सिनेमा आइडल से मिलने का मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल कोहली की फिल्म 'फिर से' की रिलीज पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

    रिचा की आइडल कोई और नहीं, बल्कि फ्रेंच एक्ट्रेस मैरियन कोटिलार्ड हैं। रिचा ने इस बात की खुशी टि्वटर पर अपने फैंस के साथ शेयर की।

    उन्होंने ट्वीट किया, 'जब मैं अपनी आइडल से मिली तो एकपल के लिए मैं नि:शब्द थीं। थैंक्यू। मसान। कान फिल्म फेस्टिवल। मेलिटा। यह सबकुछ अविश्वसनीय है।'

    पॉर्न स्टार ईवा लोविया कैंसर के प्रति फैला रही हैं जागरूकता

    रिचा की फिल्म 'मसान' को कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया। फेस्टिवल में फिल्म को न सिर्फ सराहा गया बल्कि पुरस्कृत भी किया गया है। फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। फिल्म गाला में जब फिल्म का प्रदर्शन किया गया तो दर्शकों ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner