Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन की फिल्‍म 'दृश्‍यम' का भी फर्स्‍ट लुक आया सामने

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 28 May 2015 02:01 PM (IST)

    अजय देवगन एक और फिल्‍म 'शिवाय' का निर्देशन कर रहे हैं। यह उनकी दूसरी निर्देशित फिल्‍म होगी। हाल ही में वो इस फिल्‍म को लेकर सुर्खियों में थे। वैसे तो इस फिल्‍म को रिलीज होने में दाे साल लग जाएंगे, मगर उन्‍होंने अभी से इस फिल्‍म का लुक जारी कर

    नई दिल्ली। अजय देवगन एक और फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन कर रहे हैं। यह उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म होगी। हाल ही में वो इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में थे। वैसे तो इस फिल्म को रिलीज होने में दाे साल लग जाएंगे, मगर उन्होंने अभी से इस फिल्म का लुक जारी कर दिया है और यह देखने में काफी दिलचस्प भी है। खैर, ताजा खबर ये है कि अब उनकी एक और नई फिल्म 'दृश्यम' का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन की यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होने वाली है और इसमें वह नए अवतार में नजर आएंगे। यह एक मलयालम फिल्म की रीमेक है। ओरिजनल फिल्म के हीरो साउथ स्टार मोहनलाल हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और श्रिया शरण नजर आएंगी। अजय देवगन ने इसमें एक मध्यमवर्गी परिवार से ताल्लुक रखने वाले शख्स की भूमिका निभाई है।

    comedy show banner