देखें, नवाजुद्दीन की फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' का पहला पोस्टर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। वैसे तो उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' जल्द ईद पर रिलीज होने वाली है, मगर उनकी फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है। यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है।
नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। वैसे तो उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' जल्द ईद पर रिलीज होने वाली है, मगर उनकी फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है। यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है।
आप ही बताइए, जॉन या वरुण किसके बाइसेप्स में है ज्यादा दम?
जानेमाने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म का पहला पोस्टर ट्वीट किया है। ये रहा उनका ट्वीट।
आपको बता दें कि यह फिल्म महज छेनी हथौड़ी के सहारे पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना देने वाले दशरथ मांझी पर आधारित है। नवाजउद्दीन सिद्दीकी दशरथ मांझी और राधिका आप्टे ने उनकी पत्नी फगुनी देवी का किरदार निभाया है। वहीं केतन मेहता ने इस फिल्म को निर्देशित किया है।
मीडिया से क्यों बचती फिर रही हैं एशा देओल?
इस फिल्म की 85 फीसदी शूटिंग गेहलौर और आस पास के क्षेत्रों में हुई है। शेष हिस्सा बनारस और दिल्ली में फिल्माया गया है। यह फिल्म अगस्त के अंतिम सप्ताह में रिलीज हो सकती है। अब जब इसमें नवाजुद्दी सिद्दीकी और राधिका आप्टे जैसे कलाकार हैं तो लोग इसे देखने सिनेमाघर तक तो जरूर जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।