'एबीसीडी 3' में भी देखने को मिलेगी वरुण-श्रद्धा की हिट जोड़ी
हाल ही में रिलीज हुई रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी 2' दर्शकों को खूब पसंद आई है। फिलहाल तो सभी इस सफलता का जश्न मनाने में व्यस्त हैं, मगर रेमो डिसूजा ने अब इसका तीसरा सीक्वल बनाने का भी मन बना लिया है। इसके लिए उन्होंने एक्टर और एक्ट्रेस का
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई रेमो डिसूजा की फिल्म 'एबीसीडी 2' दर्शकों को खूब पसंद आई है। फिलहाल तो सभी इस सफलता का जश्न मनाने में व्यस्त हैं, मगर रेमो डिसूजा ने अब इसका तीसरा सीक्वल बनाने का भी मन बना लिया है। इसके लिए उन्होंने एक्टर और एक्ट्रेस का चुनाव भी कर लिया है।
क्यों कट्रीना होने वाली सास की बर्थडे पार्टी से थीं गायब?
जी हां, वैसे ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। फिल्म 'एबीसीडी 3' में भी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ही लीड रोल में होंगे। फिल्म 'एबीसीडी 2' में दोनों ने अपनी एक्टिंग और डांस से दर्शकों के दिलों पर एक अच्छी छाप छोड़ी है। इसकी कमाई पर इसका साफ असर देखने को मिला है। इस फिल्म ने अब तक 104.44 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसकी वजह से अब रेमो डिसूजा ने अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने का मन बना लिया है।
शादी के बाद आज शाहिद और मीरा देंगे ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी
इसके लिए उन्होंने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि 'एबीसीडी 3' में फिल्म 'एबीसीडी 2' वाले एक्टर-एक्ट्रेस रहेंगे। ऐसे में बिल्कुल साफ है कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएगी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अभी वह दूसरी शूंटिंग में व्यस्त्ा हैं और फिल्म के एक्टर-एक्ट्रेस भी किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।