श्रीदेवी की अगली फिल्म के लिए करना होगा और इंतजार!
फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से सक्सेसफुल कमबैक कर चुकी श्रीदेवी के एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। लेकिन लगता है कि फैंस को इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। श्रीदेवी की तमिल फिल्म 'पुली' इस साल जुलाई में सिनेमाघरों
मुंबई। फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से सक्सेसफुल कमबैक कर चुकी श्रीदेवी के एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। लेकिन लगता है कि फैंस को इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
देखिए मधुर भंडारकर की हॉट कैलेंडर गर्ल्स!
श्रीदेवी की तमिल फिल्म 'पुली' इस साल जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म के एक शेड्यूल में देरी हो गई। अब फिल्म की रिलीज डेट को 2016 तक टाल दिया गया है।
इस फिल्म में एक राजकुमारी का रोल कर रही श्रीदेवी करीब एक दशक बाद किसी तमिल फिल्म में काम कर रही हैं। खबर तो ये भी है कि वो इस फिल्म में साउथ के कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ लिपलॉक भी करती नजर आएंगी।
इसमें श्रीदेवी और सुदीप के अलावा विजय, हंसिका मोटवानी और श्रुति हासन भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को हिन्दी में भी रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।