Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुल कर करूंगी इश्क का इजहार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Apr 2014 11:32 AM (IST)

    विराट से रिश्ता है, पर दोस्ती का। यह दोस्ती कितनी दूर तक जाती है, यह तो वक्त ही बताएगा, कहती हैं अनुष्का शर्मा। रणवीर सिंह के चलते मीडिया में दीपिका और अनुष्का शर्मा के दरम्यान खटास की खबरें चर्चा में खूब रही थीं। कहा जाता रहा कि दीपिका और अनुष्का के बीच रिश्तों में मधुरत

    मुंबई। विराट से रिश्ता है, पर दोस्ती का। यह दोस्ती कितनी दूर तक जाती है, यह तो वक्त ही बताएगा, कहती हैं अनुष्का शर्मा।

    रणवीर सिंह के चलते मीडिया में दीपिका और अनुष्का शर्मा के दरम्यान खटास की खबरें चर्चा में खूब रही थीं। कहा जाता रहा कि दीपिका और अनुष्का के बीच रिश्तों में मधुरता नहीं है। हाल-फिलहाल क्रिकेटर विराट कोहली के अनुष्का की जिंदगी में आने के बाद से दोनों के बीच संबंध मधुर होने की खबरें हैं। पहले तो दीपिका ने ऑन रिकॉर्ड कहा कि हम दोनों के बीच कोई दुर्भावना नहीं है। अब अनुष्का भी कह रही हैं कि उन्होंने कभी भी दीपिका का बुरा नहीं चाहा। । दोस्त और दोस्ती दरअसल बहुत बड़ी चीज हो जाती है। किसी से फोन पर बातें कर लेना। एसएमएस भेजने का मतलब यह नहीं है कि दो लोगों के बीच गहरी दोस्ती है। मेरे पांच जिगरी यार हैं, जिन्हें मैं बरसों से जानती हूं। उन लोगों को तो मैं मैसेज भी नहीं कर पाती। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी दोस्ती में दरार है। लिहाजा अभिनेत्रियों के मामले में रिश्तों पर शुद्ध ब्लैक एंड व्हाइट रंग चढ़ाना जायज नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल जहां तक मेरे मौजूदा रिलेशनशिप का है तो मैं आज भी सिंगल हूं। विराट मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। लोगों को हमारी जोड़ी अच्छी लगती है। अच्छी बात है, देखते हैं बात कितनी दूर तक जाती है। वो कहते हैं न, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। विराट से पहले अर्जुन कपूर के साथ भी मेरा नाम जोड़ा गया, जो बेसलेस था। मैं आर्मी बैकग्राउंड से आती हूं, तो मुझमें लड़कियों जैसी नजाकत, नखरे नहीं है। मैं ज्यादातर टॉमबॉय की तरह बिहेव करती हूं। मैं ऐसी लड़की नहीं हूं, जिसे लड़कों की अटेंशन चाहिए। हां, अगर मेरे रिश्तों में जरा भी वजन होगा तो मैं डंके की चोट पर अपने प्यार का इजहार करूंगी।'

    पढ़ें:जानिए कैसे मिली अनुष्का को सक्सेस

    (सप्तरंग टीम)