रेखा-'मैं कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी'
बॉलीवुड की 'उमराव जान' ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। रेखा ने बताया कि वे कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। फिल्मों में काम करना कभी भी उनकी प्राथमिकता नहीं थी। लेकिन आज वे खुश हैं कि उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाया।
मुंबई। बॉलीवुड की 'उमराव जान' ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। रेखा ने बताया कि वे कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। फिल्मों में काम करना कभी भी उनकी प्राथमिकता नहीं थी। लेकिन आज वे खुश हैं कि उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाया।
हिंदी सिनेमा में चार दशक से ज्यादा समय बिताने के बाद आज रेखा कहती हैं कि उन्होंने कभी भी फिल्मों में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा, 'आज जब मैं पीछे मुड़ कर देखती हूं तो खुशी होती है। अच्छा लगता है ये सोचकर की मैंने ऐसा किया। मैं फिल्मों के लिए ही बनीं हूं।' यही नहीं उन्होंने दावा किया कि वे किसी भी निर्माता-निर्देशक के पास काम मांगने नहीं गईं थीं। उन्होंने किसी से सिफारिश नहीं की।
बतौर रेखा, 'आज मैं कह सकती हूं कि मेरा जन्म एक अभिनेत्री बनने के लिए ही हुआ है। मैं अपने करियर से बहुत संतुष्ट हूं।' फिलहाल रेखा अभिषेक कपूर की फिल्म फितूर के लिए काम कर रहीं हैं।
गौरतलब है कि रेखा ने अपने शानदार अभिनय से हिंदी सिनेमा में एक अलग ही जगह बनाई है। फिल्म सिलसिला, उमराव जान, खुबसूरत, दो अंजाने, मिस्टर नटवरलाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।