Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी में ट्रैजेडी! कपिल शर्मा को उनकी 'पत्‍‌नी' कहती हैं भैया

    By Edited By:
    Updated: Wed, 07 May 2014 11:19 AM (IST)

    ऑनस्क्रीन पत्नी जब ऑफस्क्रीन भाई बुलाती है तब कैसा लगता होगा, इसका एहसास कॉमेडियन कपिल शर्मा को खूब है। जी हां कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की पत्‍‌नी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती रियल लाइफ में उन्हें भैया बुलाती हैं।

    मुंबई। ऑनस्क्रीन पत्नी जब ऑफस्क्रीन भाई बुलाती है तब कैसा लगता होगा, इसका एहसास कॉमेडियन कपिल शर्मा को खूब है। जी हां कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की पत्‍‌नी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती रियल लाइफ में उन्हें भैया बुलाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तो अजीब ट्रैजेडी है। सुमोना ने खुद ये बात स्वीकार की है। सुमोना ने एक इंटरव्यू में कहा कि,मैं कपिल को भैया कहकर पुकारती हूं और उन्हें बार बार परेशान भी करती हूं। जब मुझे कुछ समझ नहीं आता है तो मैं कपिल से ही पूछती हूं। कपिल मुझे और बेहतर प्रयास करने की सलाह देते हैं।

    सुमोना ने बताया कि पहले वे ये शो नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि, मुझे डर लग रहा था कि मैं ये रोल निभा पाऊंगी या नहीं, फिर कपिल ने मुझमें विश्वास पैदा किया और मुझे ये रोल करने के लिए मनाया। हम दोनों इससे पहले भी कॉमेडी सर्कस में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन इस शो की बात ही कुछ और है।

    पढ़ें : तारीफ बटोरने के चक्कर में कपिल को पड़ी गालियां

    पढ़ें : जब कपिल की पत्‍‌नी के साथ हुआ अजीबो-गरीब हादसा