Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: रवीना टंडन को इस बात से है बेहद चिढ़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 03:49 PM (IST)

    रवीना ने कहा कि अब 'मातृ' करने का बाद पता नहीं कब इस तरह की फिल्म बनेगी और वो काम करेंगी ।

    Exclusive: रवीना टंडन को इस बात से है बेहद चिढ़

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। रवीना टण्डन जल्द ही फिल्म 'मातृ' में नज़र आएंगी। और जब लोग ये कहते हैं कि ये रवीना का कमबैक है तो वो चिढ़ जाती हैं। कहती हैं -मैं यही हूं, कहीं गई थोड़े थी।

    हाल ही में एक कार्यक्रम में रवीना से जब कमबैक पर उनकी राय पूछी गई तो पहले मज़ाक में रवीना ने कहा "बैक फ्रॉम वेयर। मैं मुंबई में ही थी।" इसके बाद रवीना ने अपने दिल की बात कही। "मुझे कमबैक शब्द अजीब लगता है। इंटरनेशनल लेवल पर कोई भी इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता है। हम कुछ वक़्त के बाद सिलेक्टिव हो जाते हैं । मैंने 90 के दशक में भी काम किया है। जहां मैंने एक समय में 30 फ़िल्में भी की हैं । अब मैं उस स्तर पर पहुंच गई हूं जहां अब मैं उन्हीं फिल्मों में काम करना चाहती हूं, जिनमें मेरा विश्वास हों। अब ट्रेंड भले ही बदल गया हों। मैंने बीच में कई फिल्मों में काम किया। जिनमें से कुछ को अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिला। मैं टीवी पर भी काम कर ही रही थी। बस बात यह है कि एक समय के बाद आप तय करने लगते है कि मैं इस तरह की ही फ़िल्में करूं जो मुझे चुनौती दें।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण गर्मी में मुंबई के पृथ्वी थियेटर में पड़नेवाली है बर्फ

    रवीना ने कहा कि अब 'मातृ' करने का बाद पता नहीं कब इस तरह की फिल्म बनेगी और वो काम करेंगी । इस मौके पर रवीना ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के राहत फतेह अली खान का गाना उनकी फिल्म में है तो क्या। उससे उन्हें कोई एतराज़ नहीं है। फिल्म 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।