Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: जब रो पड़ी रवीना टंडन, बात ही कुछ ऐसी थी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 01:06 PM (IST)

    बातचीत के दौरान एक बच्ची के जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो वो रुक गई और उन्होंने वहां खड़े लोगों से पूछा- बच्ची ठीक है ना।

    Exclusive: जब रो पड़ी रवीना टंडन, बात ही कुछ ऐसी थी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। रवीना टण्डन जल्द ही अपनी फिल्म मातृ के जरिये बड़े परदे पर नज़र आने वाली हैं। जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी सुनी थीं, तो वो फूट कर रो पड़ी थीं।

    जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में रवीना ने बताया कि फिल्म की कहानी सुनते-सुनते आंखों में आंसू आ गए थे। रवीना जब ये बात कह रही थीं तब भी उनका गला भर आया था। इतना ही नहीं बातचीत के दौरान एक बच्ची के जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो वो रुक गई और उन्होंने वहां खड़े लोगों से पूछा बच्ची ठीक है ना। रवीना के मुताबिक आज उनके जीवन में उनकी बच्चियों को लेकर एक डर बैठा रहता है कि उन्हें कुछ हो ना जाए। रवीना ने इस मौके पर एक ऐसे समाज को बनाने की आवश्यकता बताई, जहां इस तरह की मानसिकता को कोई स्थान न हों। इस मौके पर रवीना ने महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और लोगों को न्याय मिलने में हो रही देरी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Exclusive:गंदी नज़र वाले फोटोग्राफरों को ऐसे भांप लेती हैं रवीना टंडन 

    रवीना ने यह भी कहा कि उनके पास बहुत सारी फिल्में आई लेकिन उन्हें अब सिर्फ ऐसी ही फिल्मों में काम करना है, जिसके जरिये वो समाज को कुछ कह सकें। अस्तर सैयद के डायरेक्शन में बनी मातृ 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।