Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैनू काला, नीला, पीला सब चश्मा जचदा है, रणवीर सिंह का Swag

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 05:55 AM (IST)

    रणवीर सिंह की कुछ तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी यही गाना गाएंगे, 'तैनू काला, नीला, पीला सब चश्मा जचदा है!' ...और पढ़ें

    Hero Image
    तैनू काला, नीला, पीला सब चश्मा जचदा है, रणवीर सिंह का Swag

    मुंबई। चलिए रणवीर सिंह के फ़ैशन की बात करते हैं। यह लाइन पढ़ते ही इंटरेस्ट आ जाता है, है ना? रंग-बिरंगे अतरंगे कपड़ों में रणवीर अक्सर दिखाई देते हैं। जहां भी जाते हैं अपने एक नए अवतार में नज़र आते हैं और सिर्फ़ कपड़े ही नहीं इन्हें ऑयवियर्स, सन ग्लासेज़ का भी बहुत शौक है और शौक ऐसा कि क्या कहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने Quirky कपड़ों के लिए फ़ेमस रणवीर सिंह के ग्लासेज़ का भी अपना अनूठा कलेक्शन है। हम लेकर आए हैं उनके ऐसे ही Quirky, यूनिक और हटके ग्लासेज़ पहने रणवीर सिंह की कुछ तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी यही गाना गाएंगे, 'तैनू काला, नीला, पीला सब चश्मा जचदा है!'

    यह भी पढ़ें: ऐसे विषयों पर बनी हैं ये 11 फ़िल्में, जिन पर चर्चा करना भी समझा जाता है 'पाप'

    1. रेड ग्लासेज़, ब्लैक स्क्रूड बॉर्डर के इस चश्में को कैरी करना सिर्फ़ रणवीर के बस की बात है।

    2. डार्क ब्लैक शायनी ब्रॉड बॉर्डर के साथ सिंपल पर स्टाइलिश चश्मा भी है रणवीर के कलेक्शन का हिस्सा।

    3. Wow! डार्क ब्लैक शेड के इस फ्रेम के बारे में आपका क्या ख़याल है? 

    4. ये है रणवीर का 'बप्पी दा' स्टाइल चश्मा जिसे रणवीर बप्पी लहरी की तस्वीर के साथ ही फ्लॉन्ट कर रहे हैं। 

    5. अपने हर चश्मे के साथ रणवीर अपने एक्सप्रेशन्स भी बदल देते हैं। ज़रा देखिये राउंड फ्रेम के इस काले चश्मे और रणवीर के एक्सप्रेशन को -

    6. न्यूड कलर के फ्रेम के इस बॉक्स शेप्ड चश्में को रणवीर ने बड़े ही स्टाइलिश तरीक़े से कैरी किया है।

    7. अब बताइये क्या कोई येलो फ्रेम के चश्में को ऐसे कांफिडेंस के साथ कैरी कर सकता है?

    8. लाइट शेड्स और ब्लैक फ्रेम के यह राउंड शेप्ड ग्लासेज़ भी कमाल के हैं।

    9. इस फ्रेम को आप क्या कहेंगे Quirky या स्टाइलिश?

    10. ऑरेंज ग्लासेज़? सच में...ये भी है रणवीर के चश्मों के कलेक्शन में से एक और हमें यकीन है की इन ग्लासेज़ को रणवीर के अलावा कोई कैरी नहीं कर सकता।

    11. ये शेड्स हैं रणवीर के ग्लासेज़ कलेक्शन का सबसे लेटेस्ट एडिशन! ब्लू बिग बॉक्स फ्रेम और रणवीर का Swag!

    12. ब्रॉड ब्लू फ्रेम और ऑरेंज-रेडिश ग्लास, इस Quirky चश्में में भी रणवीर लग रहे हैं सुपर कूल!