तस्वीरें : बेटी आदिरा के साथ कैमरे में कैद हुईं रानी मुखर्जी, पर हो गईं नाराज
हाल ही में रानी रात साढ़े ग्यारह बजे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आईं और फोटोग्राफरों ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया।
मुंबई (जेएनएन)। जब से रानी मुखर्जी मां बनी हैं, तब से उनकी पब्लिक एपियरेंस ना के बराबर हो गई है। पिछले साल उन्होंने बेटी आदिरा को जन्म दिया था, मगर लगता है वो मीडिया व पब्लिसिटी से उसे ही दूर ही रखना चाहती हैं। वहीं इस बात का भी पूरा ख्याल रखती हैं कि आदिरा की कोई तस्वीर लीक भी ना हों।
शाहरुख खान को अपनी इस हरकत के लिए प्रीति जिंटा सेे मांगनी पड़ी माफी
हालांकि हाल ही में रानी रात साढ़े ग्यारह बजे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आईं और फोटोग्राफरों ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन ये धुंधली हैं।
अमिताभ की 'एंग्री यंग मैन' के रूप में होने वाली है वापसी और फिल्म होगी...
वैसे इस दौरान रानी फोटाेग्राफरों पर चिल्ला पड़ीं और कहने लगीं कि वो क्लिक ना करें। मगर कोई भी ये मौका चूकना नहीं चाहता था।
आपको बता दें कि इससे पहले रानी की बेटी आदिरा उस वक्त चर्चा में थी, जबकि उसकी पहली तस्वीर सामने आने का दावा किया गया था। हालांकि रानी ने बाद में सामने आते हुए साफ किया था कि वो तस्वीर उनकी बेटी आदिरा की नहीं है। खैर, अब जाकर वो कैमरे में कैद हो पाई तो तस्वीर क्लियर नहीं है। मतलब फैंस को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।