Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने कल इटली में कर ली शादी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Apr 2014 01:41 PM (IST)

    आखिरकार रानी मुखर्जी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ही ली। दोनों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी की। खास बात यह है कि दोनों ने इटली में जाकर शादी की।

    Hero Image

    मुंबई। आखिरकार रानी मुखर्जी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ही ली। दोनों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी की। खास बात यह है कि दोनों ने इटली में जाकर शादी की।

    मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस शादी का खुलासा किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने पिछली रात 21 अप्रैल को इटली में शादी कर ली। शादी का कार्यक्रम बहुत ही छोटे स्तर पर आयोजित किया गया।' लंबे समय से दोनों की शादी की अटकलें चल रही थीं, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि दोनों इटली जाकर शादी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद रानी मुखर्जी का एक बयान भी तरण आदर्श ने जारी किया। इस बयान में रानी ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के इस सबसे खुशहाल दिन को पूरी दुनिया में मौजूद अपने उन फैंस के साथ शेयर करना चाहूंगी, जिनकी दुआएं और प्यार इतने सालों तक मेरे सफर में शामिल रहे। मैं जानती हूं मेरे सभी शुभचिंतक इतने सालों से इस दिन का इंतजार रहे थे, वो आज मेरे लिए बहुत खुश होंगे। यह इटली में हुई बहुत ही खूबसूरत शादी थी, जिसमें हमारे परिवार के खास सदस्य और कुछ दोस्त शामिल हुए। इस शादी में मैंने सबसे ज्यादा यश अंकल (यश चोपड़ा) को मिस किया। लेकिन मैं जानती हूं कि उनका आशीर्वाद और प्यार आदि और मेरे साथ हमेशा रहेगा।'

    वैसे यह आदित्य चोपड़ा की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी पायल खन्ना से हुई थी। यशराज फिल्म्स की तरफ से भी रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी की खबर की पुष्टि कर दी गई है।

    पढ़ें: पहले इस खास दिन होने वाली थी रानी और आदित्य चोपड़ा की शादी

    पढ़ें: काजोल ने रानी मुखर्जी से कहां पूछा था, तुम कब शादी कर रही हो?