Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल देव के किरदार में नज़र आएंगे रणदीप हुड्डा?

    सुनने में आ रहा है कि रणदीप हुड्डा अपनी अगली फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाएंगे। पूरण सिंह चौहान के निर्देशन में

    By SumanEdited By: Updated: Wed, 29 Oct 2014 12:16 PM (IST)

    मुंबई। सुनने में आ रहा है कि रणदीप हुड्डा अपनी अगली फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाएंगे। पूरण सिंह चौहान के निर्देशन में बनने जा रही ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 का वर्ल्‍ड कप जीतने पर आधारित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रोल के बारे में पूछे जाने पर रणदीप हुड्डा ने सिर्फ इतना ही कहा कि 'आपको ये खबर कहां से मिली?' हालांकि निर्देशक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ सकी है लेकिन सूत्रों का कहना है कि अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं।

    निर्देशक फिल्म को लेकर काफी रिसर्च कर रहे हैं और कपिल देव के साथ भी गहराई से बात कर रहे हैं जिन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के समय टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि रणदीप खेलों में काफी दिलचस्पी रखते हैं और एक पोलो टीम के मालिक हैं लेकिन वो अभी तक किसी लीग से नहीं जुड़े हैं क्योंकि वो पब्लिसिटी में विश्वास नहीं रखते।

    रणदीप ने कहा, 'अलग-अलग खेलों को प्रमोट करने वाले कलाकारों ने अभी तक उससे जुड़े नहीं हैं, उन्होंने टीमों पर सिर्फ अपना नाम लगा रखा है। वो उन्हें खेलते भी नहीं हैं। मेरी अपनी टीम है, मैं उसे खेलता हूं और मनोरंजन के साथ-साथ खेलों में आता हूं।' रणदीप फिलहाल अपनी फिल्म 'रंग रसिया' की रिलीज के लिए काफी उत्साहित हैं।

    इसके अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की भी बायोपिक बन रही है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत उनका किरदार निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करेंगे।

    पढ़ें: रणदीप हुड्डा की जिंदगी में आई ये नई हसीना

    पढ़ेंः रणदीप ने फिर बदली गर्लफ्रेंड, इस बार अदिति राव हैदरी