Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरबजीत' की शूटिंग हुई पूरी, रणदीप ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2016 09:41 AM (IST)

    रणदीप हुडा ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपना नया लुक शेयर करते हुए बताया कि उन्‍होंने फिल्‍म 'सरबजीत' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्‍म में वह पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय किसान की भूमिका निभा रहे हैं, जिस पर जासूसी का आरोप लगाया गया था।

    मुंबई। रणदीप हुडा ने भारतीय किसान की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपने ही अंदाज में शेयर की है।

    रणदीप ने अपनी दाढ़ी कटवा ली है। रणदीप ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपना लुक चेंज करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रणदीप कहा रहे हैं- 'गुडबाय सरबजीत'। ओमंग कुमार, वनिता ओमंग कुमार, संदीप सिंह, रिचा चड्ढा, किरण, ऐश्वर्या राय, क्रू के प्रति मेरा आभार।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरबजीत में रणदीप हुडा ने लीड रोल निभाया है। इसमें वो पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय किसान की भूमिका निभा रहे हैं, जिस पर जासूसी का आरोप लगाया गया था। बाद में वहां की जेल में ही उसकी एक घटना के दौरान जान चली गई थी।

    अफेयर्स पर विवाद और बढ़ा, कंगना ने रितिक रोशन पर लगाया धमकाने का आरोप

    'सरबजीत' के लिए रणदीप ने न सिर्फ पंजाबी सीखी, बल्कि कठोर मेहनत से कैदी का लुक अपनाया था। फिल्म में रिचा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म की स्क्रीनिंग कान फिल्म फेस्टिवल 2016 में किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट 20 मई है।