प्यार में अंधे हुए रणबीर-कट्रीना, एक्सीडेंट से बाल बाल बचे
रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के लव के किस्से तो आप आजकल सुन ही रहे हैं। इन दोनों का प्यार आजकल परवान पर चढ़ा हुआ है। ये तो आपने सुना ही है कि प्यार में इ ...और पढ़ें

असिरा तरन्नुम, मुंबई। रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के लव के किस्से तो आप आजकल सुन ही रहे हैं। इन दोनों का प्यार आजकल परवान पर चढ़ा हुआ है। ये तो आपने सुना ही है कि प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता है। पर ये क्या, रणबीर तो कट्रीना के प्यार में अंधे भी हो गए हैं।
जी हां, असल में हुआ यूं कि रणबीर कैट बेबी को अपनी ब्रैंड न्यू खूबसूरत कार मर्सिडीज बैंज गी क्लास एसयूवी दिखाने के लिए गए। दोनों ने फिल्म सीटी में अपना काम किया और निकल पडे़ ड्राइव पर। असल में दोनों को आमिर के भतीजे इमरान खान के यहां पार्टी में जाना था जहां इमरान अपने मामू जान के लिए कयामत से कयामत के पच्चीस साल पूरे होने पर पार्टी दे रहे थे।
पर जैसे ही रणबीर वहां पहुंचे देखा कि वह कट्रीना के साथ वह कैमरे में कैद हो जाएंगे तो रणबीर ने अपनी कार रांग साइड से दौड़ा ली। सूत्रों ने बताया कि कार ज्यादा स्पीड में नहीं थी इस वजह से बड़ा एक्सीडेंट होने से बच गया। रणबीर-कट्रीना दोनों ठीक हैं।
मिड डे
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।