Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर की दादी बेसब्र हैं बांबे वेलवेट के लिए, रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 11 May 2015 08:36 PM (IST)

    रणबीर कपूर स्टारर बॉम्बे वेल्वेट इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। वह रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है। लिहाजा वे खुद और पूरा ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई (अमित कर्ण)। रणबीर कपूर स्टारर बॉम्बे वेल्वेट इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। वह रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है। लिहाजा वे खुद और पूरा कपूर परिवार उसको लेकर उत्सुक है। खबर है कि बुधवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के लिए रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसमें पूरा कपूर परिवार व करीबी फैमिली फ्रेंड्स रह सकते हैं। दादी से पहले उनके पिता ऋषि कपूर पहले ही फिल्म देख चुके हैं। उन्हें फिल्म व रणबीर कपूर का काम बेहद पसंद आया है। वे रणबीर की तारीफ भी कर चुके हैं। अब देखते हैं कि रणबीर की दादी को फिल्म पसंद आती है कि नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले उनकी दादी को रॉकस्टार में रणबीर का काम बहुत पसंद आया था। उन्होंने खुश होकर रणबीर को उनके दिवंगत दादा पृथ्वीराज कपूर का मेडल प्रदान किया था। बॉम्बे वेल्वेट देखकर वे रणबीर को क्या सौगात देती हैं, वह देखने और सुनने वाली बात होगी।

    पढ़ें : शादी के ऐलान के बाद रणबीर ने कट्रीना के साथ देखी फिल्म

    रणबीर को इसलिए शादी को लेकर खुलकर आना पड़ा सामने!