Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में पैदा हुए रणबीर कपूर मराठी में हमेशा फेल होते थे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 08:46 PM (IST)

    रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म में भी काम कर रहे हैं , जिसके निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं।

    मुंबई में पैदा हुए रणबीर कपूर मराठी में हमेशा फेल होते थे

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। मुंबई में पैदा हुए रणबीर कपूर को स्कूल के दिनों में मराठी नहीं भाती थी। वह हमेशा मराठी में फेल हुआ करते थे जबकि उन्हें पीटी करने में बड़ा मजा आता था और वह उनका पसंदीदा विषय था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान अपने स्कूली दिनों को याद कर बताया कि मराठी उनका कभी भी पसंदीदा विषय नहीं रहा। रणबीर कपूर कहते हैं "पीटी मेरा पसंदीदा विषय था। जब पीटी की घंटी बजती थी तब मुझे इतना मजा आता था और मैं वैसा पूरा दिन कर सकता था। मेरा सबसे खराब विषय मराठी था। मुझे वैसे नहीं कहना चाहिए। मुझे गर्व है कि मैं महाराष्ट्रीयन हूं क्योंकि मैं महाराष्ट्र राज्य से हूं । जय महाराष्ट्र। मैं मराठी में बहुत कमजोर था। मैं हमेशा मराठी में ही फेल होता था।" गौरतलब है रणबीर कपूर की फिल्म 'जग्गा जासूस' में वह एक छात्र की भूमिका निभा रहे है जिसके पिता कहीं खो जाते है और वह अपने पिता की खोज में निकल पड़ते हैं । फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार हकलाता है। ऐसा रोल उन्होंने अजब प्रेम की गज़ब कहानी में भी किया था।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: जब रणबीर कपूर को ये काम करने पर पड़े थे करारे 10 थप्पड़

     

    रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म में भी काम कर रहे हैं , जिसके निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं।