Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना से सगाई के सवाल पर पहली बार बोले रणबीर

    कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर काफी सालों से रिलेशनशिप में हैं और हाल ही में लिव-इन रिलेशनशिप में भी आ गए हैं। अब उनकी शादी को लेकर भी अट कलें शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों जब दोनों नया साल मनाने के लिए यूएस गए थे, तब खबरें आईं थी

    By rohit guptaEdited By: Updated: Sun, 08 Feb 2015 08:18 AM (IST)

    मुंबई। कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर के लिव-इन रिलेशनशिप में आने के बाद न्यू ईयर उनकी सगाई की खबरें जोर-शोर से उछली थीं, लेकिन रणबीर अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए थे। रणबीर ने पहली बार कट्रीना से सगाई की खबरों पर जुबान खोली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या! दीपिका की तरफ देखते तक नहीं रणवीर

    पिछले दिनों जब दोनों नया साल मनाने के लिए यूएस गए थे, तब खबरें आईं थी कि दोनों ने कैट के परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली है। हालांकि बाद में कैट के प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया था। हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी बात रखी है।

    क्लिक करके जानिए, किसने लगाई रणबीर-कट्रीना के मिलने पर पाबंदी

    रणबीर से पूछा गया कि क्या उन्होंने कट्रीना से सगाई कर ली है, तो उन्होंने कहा, 'नहीं। सगाई दुनिया को ये बताने के लिए होती है कि हम शादी का वादा कर चुके हैं। मैं अपनी जिंदगी में अभी उस मुकाम तक नहीं पहुंचा हूं। मैं वाकई उम्मीद करता हूं कि मीडिया अटकलें लगाना बंद कर दे क्योंकि जब ऐसा असली में होता है तो इसका मजा खत्म हो जाता है। मैं अपनी निजी जिंदगी को दूर रखने और ऐसी जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा हूं जो मेरी फिल्मी जिंदगी से अलग और दुनिया की नजरों से दूर हो। अगर मैं सगाई कर लूंगा तो वो मैं छिपा नहीं सकता। मैं परिवार और बच्चे चाहता हूं। तो जब भी मेरी सगाई होगी, मैं इसके बारे में जरूर बता दूंगा।'

    पढ़ें: दीपिका ने कट्रीना से कहा, रणबीर से शादी मत करना

    चलो, ये तो साफ हो गया कि दोनों ने सगाई नहीं की है, लेकिन हमें उस दिन का इंतजार जरूर रहेगा, जब दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

    एआईबी विवादः करण से खफा हुए सलमान-शाहरुख!