Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रणबीर बोले, अगले साल कर लूंगा कट्रीना से शादी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 09 May 2015 03:09 PM (IST)

    रणबीर कपूर अपने और कट्रीना कैफ के रिश्ते को लेकर हमेशा चुप रहते हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं। रणबीर ने न सिर्फ कट्रीना के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार कर लिया बल्कि

    मुंबई। रणबीर कपूर अपने और कट्रीना कैफ के रिश्ते को लेकर हमेशा चुप रहते हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं।

    सरबजीत के दर्द को पर्दे पर उतारेंगे उमंग कुमार

    रणबीर ने न सिर्फ कट्रीना के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार कर लिया बल्कि ये भी बताया कि दोनों अगले साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं। कट्रीना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे रणबीर ने एक मैगजीन को दिए इंटर्व्यू में कहा, 'इस साल हम दोनों ही बेहद बिजी हैं इसलिए इस साल शादी मुमकिन नहीं है। हमने अगले साल के अंत तक शादी करने का प्लान बनाया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, रणबीर ने आगे कहा, 'हम दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर आश्वस्त हैं और अगर हम अभी इस बारे में बात नहीं करते तो ये हमारे रिश्ते का अपमान होगा। अब मैं 33 साल का हूं और अब वो वक्त आ गया है जब मेरा परिवार हो। कट्रीना भी यही चाहती हैं। मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा हूं जहां फिल्में ही सबकुछ होती हैं। इसलिए मुझे अफवाहों की अहमियत पता है और मेरा फंडा सिंपल है। जब भी अफवाहे हों तो उनपर कोई प्रतिक्रिया मत दो और अपने बारे में ज्यादा मत सोचो।'

    'सलमान मुस्लिम हैं, इसलिए मिली जमानत'

    चलिए आखिरकार रणबीर ने अपनी और कट्रीना की शादी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। लेकिन अब दोनों के आगे के प्लान्स को लेकर जरूर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

    सुनने में आया है कि कपूर खानदार अगले महीने कट्रीना का रोका करने का प्लान बना रहा है क्योंकि तब तक रणबीर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' रिलीज हो जाएगी और कट्रीना भी कान्स से वापस लौट आएंगी।

    ओह! इतनी भुलक्कड़ हो गई हैं अनुष्का शर्मा