Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर में हैं कुछ अजीब आदतें, सलमान खान ने मारा था थप्‍पड़!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 09:55 AM (IST)

    सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच कभी नहीं बनी। इनको कभी किसी पार्टी में साथ एंज्‍वॉय करते हुए नहीं देखा गया। लोगों को लगता है कि इसकी वजह कट्रीना कैफ हैं। लेकिन इस कोल्‍डवार की असल वजह कुछ और है।

    नई दिल्ली। रणबीर कपूर का आज जन्मदिन है। वह अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई है जिसमें परिवार और इंडस्ट्री के काफी लोग शामिल होंगे। वैसे रणबीर के लिए पिछला साल मुश्किलों से भरा रहा है। कट्रीना कैफ से उनका ब्रेकअप हो गया है, उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। लेकिन रणबीर एक स्टार फैमली से होने के बावजूद कभी हार्ड वर्क करने से नहीं डरते। हमें पूरा यकीन है कि रणबीर इस मुश्किल दौर को पार कर फिर बॉलीवुड के 'रॉकस्टार' बन जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप, लेकिन....

    रणबीर कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सावरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन रणबीर ने हार नहीं मानी। हालांकि इस फिल्म से रणबीर को पहचान तो मिल गई थी। इसके बाद अजब प्रेम की गजब कहानी, रॉकस्टार और बर्फी जैसी फिल्मों से रणबीर ने साबित कर दिया कि वह एक टैलेंटेड एक्टर भी हैं। रोमांटिक कॉमेडी 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से रणबीर की दर्शकों ने खूब सराहना की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 2010 में प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' ने अपनी उम्दा एक्टिंग से सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की जो सुपहिट साबित हुई थी।

    बर्थडे स्पेशल: लता मंगेशकर के सुरों से चल पड़ती है रुकी-सी जिंदगी!

    फिल्मों से ज्यादा लव अफेयर्स की रही है चर्चा

    अगर ये कहा जाए कि रणबीर कपूर की चर्चा उनकी फिल्मों से ज्यादा लव अफेयर्स को लेकर रही, तो यह गलत नहीं होगा। दीपिका पादुकोण ने तो उनके नाम का टैटू भी अपनी गर्दन पर बनवा लिया था। इससे पहले उनका नाम बिपाशा बसु तक के साथ जुड़ चुका था। दीपिका के बाद वह कट्रीना के साथ कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे। कट्रीना कैफ से उनका ब्रेकअप इस साल के शुरुआत में हो गया था। बताते हैं कि इन दिनों सिंगल हैं।

    रणबीर की कुछ अजीब आदतें

    रणबीर कपूर भले ही आज एक बड़े स्टार हैं, लेकिन आज भी वह अपनी मां से 1500 रुपये पॉकेट मनी लेते हैं। रणबीर कपूर एक्टिंग के अलावा अच्छी मिमिक्री भी करते हैं। रणबीर आज भी अपनी मां के लाडले हैं। अलग घर में शिफ्ट होने से पहले, रणबीर की मां ही उनके नाखुन काटा करती थी। रणबीर की एक अजीबों-गरीब आदत है। जब भी वह कहीं जाते हैं तो रास्ते में वाहनों के नंबर नोट करने लगते हैं। हालांकि उनकी ये आदत अब काफी कम हो गई है।

    सलमान से रणबीर के कोल्डवार की असल वजह

    सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच कभी नहीं बनी। इनको कभी किसी पार्टी में साथ एंज्वॉय करते हुए नहीं देखा गया। लोगों को लगता है कि इसकी वजह कट्रीना कैफ हैं। लेकिन इस कोल्डवार की असल वजह कुछ और है। दरअसल, ये कोल्डवार तक से शुरू हो गई थी, जब रणबीर ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था। सलमान अपने दोस्तों के साथ एक पब में एंज्वॉय कर रहे थे। वहां रणबीर भी मौजूद थे। पब में सलमान और रणबीर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में सलमान ने रणबीर को चांटा जड़ दिया। कहते हैं कि तब सलमान को पता नहीं था कि रणबीर, ऋषि कपूर के बेटे हैं। सलमान को जब पता चला, तो उन्होंने माफी मांगी और कुछ गिफ्ट्स भी रणबीर के लिए भेजे थे।

    ऐ दिल है मुश्किल से टिकी रणबीर की उम्मीदें

    रणबीर का करियर इन दिनों खराब दौर से गुजर रहा है। अब उनकी सारी उम्मीदें 'ऐ दिल है मुश्किल' पर टिकी हुई हैं, जिसमें उन्होंने अपने से बड़ी उम्र की ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस किया है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फवाद खान और अनुष्का शर्मा के भी अहम किरदार है।