Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर-कट्रीना मोरक्‍को हुए रवाना, पर किया कुछ ऐसा कि रह गए सब हैरान!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 11:16 AM (IST)

    काफी मनाने के बाद रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ ने मोरक्‍को शेड्यूल के लिए उड़ान भरी, मगर अलग-अलग फ्लाइट से।

    मुंबई, मिड डे। कुछ महीने पहले अटकलें थीं कि रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ ने 'जग्गा जासूस' की शूटिंग के लिए विदेश जाने से इंकार कर दिया है और इसकी वजह से डायरेक्टर अनुराग बसुु को मोरक्कन शेड्यूल रद कर मुंबई में ही वहां के जैसा सेट तैयार करना पड़ा है। अब खबरें हैं कि बहुत मनाने के बाद दोनों एक्स-कपल इसके लिए राजी हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ की बेटी इस नेता के पोते से लड़ा रही इश्क, किसिंग की तस्वीरें वायरल

    एक सूत्र के मुताबिक, रणबीर और कट्रीना रविवार रात इस नॉर्थ अमेरिकन कंट्री को रवाना हो गए, मगर अलग-अलग फ्लाइट से। सूत्र ने बताया कि जब से दोनों के बीच चीेजें खराब हुई हैं, तब से दोनों एक दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं। मगर प्रोफेशनल तौर पर किसी भी तरह से समझौता नहीं करने का फैसला किया है। अब ऐसे में दोनों द्वारा एक साथ मोरक्को नहीं जाने का निर्णय लेने से सभी हैरान रह गए।

    वर्कआउट करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, ये रहीं तस्वीरें

    कहा जा रहा है कट्रीना ने लेट नाइट फ्लाइट ली, जबकि रणबीर ने चार घंटे पहले उड़ान भरी। सूत्र के मुताबिक, टीम पहले ही मोरक्को पहुंच चुकी है। यह 10 दिन का शेड्यूल होगा और इसके साथ ही 'जग्गाा जासूस' की शूटिंग पूरी हो जाएगी। यानि यह इस फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल है। इससे पहले शुक्रवार को रणबीर-कट्रीना ने मुंबई के एक स्टुडियो में डांस रिहर्सल किया था, मगर वहां से भी अलग-अलग निकले।

    comedy show banner
    comedy show banner