Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगोपाल वर्मा ने कहा - इन 2 Actors को लेकर कभी फिल्म नहीं बनाउंगा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 07:54 AM (IST)

    रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरकार 3' 12 मई को रिलीज़ होगी। इसमें बिग बी मुख्य भूमिका में हैं।

    रामगोपाल वर्मा ने कहा - इन 2 Actors को लेकर कभी फिल्म नहीं बनाउंगा

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' आने वाली है। इसके प्रमोशन के दौरान जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए रामू ने बताया कि वह कभी भी टाइगर श्राफ और विद्युत जामवाल को लेकर फिल्म नहीं बनायेंगे, क्योंकि वह इन दोनों के जोनर की कभी भी फिल्में नहीं बनाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने मुंबई में फिल्म 'सरकार 3' के प्रमोशन के दौरान जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि वह कभी भी टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल को लेकर फिल्म नहीं बनायेंगे। क्योंकि वो इन दोनों के जोनर की फिलमें नहीं बनाते हैं जिस जोनर की ये फिल्में करते हैं। इसलिए वह कभी भी इन दोनों को लेकर फिल्म नहीं बनायेंगे। इस मौके पर रामगोपाल वर्मा ने यह बताया कि उन्हें टाइगर श्रॉफ पर किये ट्वीट पर दुःख भी हुआ था। वहीं जैकी श्रॉफ से उन्होंने बातें भी की लेकिन उन्होंने अपनी बात भी रखते हुए कहा कि ट्विटर पर वह वही बातें लिखते हैं जिन बातों को वो महसूस करते हैं और उनका इरादा किसी को दुःख पहुचाने का नहीं होता। लेकिन उन्होंने अब यह भी तय किया है कि वह इस प्रकार का ट्विट आगे से नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें: सोहा अली हैं Pregnant, Husband के साथ दिखाई दी यहां

    रामगोपाल वर्मा ने आगे यह भी बताया कि वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा अपना मजाक बनाते हैं लेकिन लोग उस पर ध्यान नहीं देते। जैसे ही वो किसी और पर ट्वीट करते हैं तो लोग उसे पकड़कर उसका इशू बना देते हैं। इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि वह किसी के बारे में जो सोचते हैं उसे ही लिखते हैं। रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरकार 3' 12 मई को रिलीज होगी।