रमैया वस्तावैया का म्युजिक हुआ लांच
रमैया वस्तावैया फिल्म का म्युजिक मुंबई में लांच हो गया है। इस मौके पर फिल्म के गानों पर थिरकी स्टारकॉस्ट और जमकर हुई मस्ती और धमाल। म्युजिक लॉच के मौके पर कमल हसन की बेटी श्रुति हसन भी मौजूद थी। आपको बता दें कि रमैया वस्तावैया में श्रुति लीड रोल में है और उनके अपोजिट है एक्टर गिरीश कुमार। गिरीश इ
मुंबई। रमैया वस्तावैया फिल्म का म्युजिक मुंबई में लांच हो गया है। इस मौके पर फिल्म के गानों पर थिरकी स्टारकॉस्ट और जमकर हुई मस्ती और धमाल।
म्युजिक लांच के मौके पर कमल हसन की बेटी श्रुति हसन भी मौजूद थी। आपको बता दें कि रमैया वस्तावैया में श्रुति लीड रोल में है और उनके अपोजिट है एक्टर गिरीश कुमार। गिरीश इस रोमांटिक कॉमेडी के साथ बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। गिरीश प्रोड्यूसर कुमार तोरानी के बेटे है। प्रभुदेवा गिरीश को बतौर एक्टर लांच कर रहे हैं।
म्युजिक लांच में सोनू सूद, अनु मलिक, अब्बास मस्तान भी मौजूद थे। इस इवेंट में नेट की साड़ी पहने श्रुति बहुत खूबसूरत दिख रही थी। बहरहाल फिल्म का म्युजिक लॉंच तो फुल ऑन रोकिंग रहा। लेकिन फिल्म को ऑडियंस का कैसा रिस्पांस मिलता है ये तो 19 जुलाई को ही पता चलेगा जब फिल्म रिलीज होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।