Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाईडर की हीरोइन ने बताया एक ड्रैकुला महल का सच

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 06 Sep 2017 11:47 AM (IST)

    फिल्म स्पाईडर का निर्देशन, गजनी वाले ए आर मुरुगादोस ने किया है। रोमानिया में फिल्म के गाने शूट हुए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्पाईडर की हीरोइन ने बताया एक ड्रैकुला महल का सच

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। बॉलीवुड में फिल्म यारियां में काम कर चुकी साऊथ की हीरोइन रकुलप्रीत सिंह पिछले दिनों रोमानिया गई थीं और वहां के ड्रैकुला महल का उन्हें जो सच पता चला उससे उनकी हालत ख़राब हो गई थी।

    रकुल प्रीत पिछले दिनों महेश बाबू के साथ साऊथ की फिल्म 'स्पाईडर' की शूटिंग कर रही थीं। समय निकालकर उस जगह जाकर घूमकर आई, जिस जगह को ड्रैकुला का जन्मस्थान समझा जाता है। रकुल कहती हैं " मैं पहली बार रोमानिया गई। हम ऐसे शहर में शूटिंग कर रहे थे जिसे ड्रैकुला का शहर समझा जाता है। यहाँ के हर नुक्कड़ पर आपको उनसे जुड़ी कोई न कोई कहानी सुनने को मिल जाएगी। शुरुवाती दिनों में यह बहुत ही डरावना लगा। यहाँ की बिल्डिंग का आर्किटेक्चर बहुत ही पुराना है। ईंटें गिरती रहती है। कलर उखड़ता रहता है।" इस मौके पर रकुलप्रीत सिंह ने बताया कि सिबिऊ शहर से डेढ़ घंटे की दूरी पर एक महल है, जिसे ड्रैकुला का जन्मस्थान कहते है। वही से सारी कहानी शुरू होती है। फिल्म की क्रू ने तो मुझे हिदायत भी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:मंगलवार से सुशांत-सारा की शिव भक्ति शुरू, करिये पोस्टर दर्शन

     

    फिल्म स्पाईडर का निर्देशन, गजनी वाले ए आर मुरुगादोस ने किया है। रोमानिया में फिल्म के गाने शूट हुए हैं।