Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Changing Room से निकला राखी सावंत का वीडियो वायरल, राखी बोली वो मैं नहीं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Mar 2017 02:15 PM (IST)

    राखी अभी हाल ही में चर्चा में आई जब उन्होंने राम गोपाल वर्मा के उस ट्वीट का समर्थन किया जिसमें रामू जी ने कहा था कि दुनिया की सभी महिलाओं को पुरुषों को उतनी ही ख़ुशी देनी चाहिए जितनी सनी लियोनी देती है।

    Changing Room से निकला राखी सावंत का वीडियो वायरल, राखी बोली वो मैं नहीं

    मुंबई। राखी सावंत को वैसे तो बिना विवादों में कूदे चैन मिलता नहीं हैं लेकिन इस बार तो वो एक वीडियो के चलते फंस गई हैं। कपड़े बदलते हुए एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमें राखी का चेहरा दिख रहा है लेकिन राखी ने अपसेट हो कर कहा है कि इससे उनका कोई सरोकार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से फैला जिसमें एक एक फीमेल कपड़े चेंज करते हुए दिख रही है जिसका चेहरा राखी सावंत जैसा है। मर्यादा की सीमा का ध्यान रखते हुए हम आपको वो वीडियो तो नहीं दिखा रहे लेकिन तस्वीरों में इसका सबूत मिल रहा है। हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि वीडियो कहां से आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी ने इस वीडियो में खुद के होने का खंडन किया है। राखी ने बताया है कि हां उन्होंने ये वीडियो देखा है , लेकिन पता नहीं कौन है। वीडियो में दिख रही फीमेल उनके जैसी दिखने वाली है , शायद उनकी ड्यूप्लिकेट हो लेकिन वो इस वीडियो का हिस्सा नहीं है। राखी ने कहा कि वो 11 साल से बॉलीवुड का हिस्सा हैं लेकिन ऐसा एक्सपीरियंस उन्हें कभी नहीं हुआ। चिंता की बात तो है लेकिन चूंकि वो काफी मजबूत इरादों वाली महिला हैं और हमेशा संकट की घड़ी से खुद को बाहर निकाल लेती हैं।

    शेखर सुमन को बर्दाश्त नहीं हुए करण पर कंगना के बोल, कहा- बंद रखो मुंह 

     

    राखी अभी हाल ही में चर्चा में आई जब उन्होंने राम गोपाल वर्मा के उस ट्वीट का समर्थन किया जिसमें रामू जी ने कहा था कि दुनिया की सभी महिलाओं को पुरुषों को उतनी ही ख़ुशी देनी चाहिए जितनी सनी लियोनी देती है। राखी ने कहा था कि रामू जी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner