राकेश रोशन ने 'दंगल' देखने के बाद आमिर के लिए कही ऐसी बात कि...!
राकेश सिर्फ़ फ़िल्म से नहीं, आमिर की प्रमोशनल स्ट्रेटजी से भी प्रभावित दिखाई दिए। उन्होंने कहा था कि आमिर ने शोर-शराबे के बिना अपने आने का मैसेज 'मैं आ गया हूं' दे दिया है।
मुंबई। आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल ना सिर्फ़ बॉक्स ऑफ़िस, बल्कि दिलों को भी जीत रही है। कुश्ती की बैकग्राउंड पर बनी इस फ़िल्म को कहानी, अदाकारी और निर्देशन के लिए जमकर सराहा जा रहा है, मगर आमिर ख़ान के लिए सबसे बड़ा कांप्लीमेंट राकेश रोशन की तरफ से आया है।
राकेश रोशन ने दंगल देखने के बाद सोशल मीडिया में फ़िल्म की ख़ूब तारीफ़ की है। राकेश ख़ुद एक कामयाब और कई बड़ी हिट फ़िल्में दे चुके हैं, लेकिन दंगल देखने के बाद उनको लगता है कि सीखने के लिए बहुत कुछ बाक़ी है। राकेश ने ट्वीट किया- ''आमिर, बेमिसाल दंगल की तारीफ़ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, अभी काफी कुछ सीखना है।''
इसे भी पढ़ें- 'हैप्पी' न्यू ईयर के लिए रईस शाह रूख़ का ये मैसेज ज़रूर सुनिए!
वैसे राकेश सिर्फ़ फ़िल्म से नहीं, आमिर की प्रमोशनल स्ट्रेटजी से भी प्रभावित दिखाई दिए। फ़िल्म की रिलीज़ के वक़्त उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि आमिर ने शोर-शराबे के बिना अपने आने का मैसेज 'मैं आ गया हूं' दे दिया है।Aamir, short of words for epic Dangal, still have to learn a lot. God bless!
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) December 25, 2016
इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप की ख़बरों पर भड़कीं सोनम कपूर, टीम को लगाई फटकार
हो सकता है कि रोशन सीनियर का इशारा शाह रूख़ की तरफ हो, जिनकी फ़िल्म 'रईस' राकेश की 'काबिल' के साथ रिलीज़ हो रही है। शाह रूख़ अपनी इस फ़िल्म को इन दिनों जमकर प्रमोट कर रहे हैं। वैसे आपको बताते चलें कि आमिर भी रितिक रोशन की तारीफ़ करते रहे हैं। 'दंगल' के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान आमिर ने 'काबिल' की काफी तारीफ़ की थी।Aamir silently Dangal conveyed 'Mein aagaya hoon' kudos to u & your team.
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) December 22, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।