चुनावों से डरे रजनीकांत! 11 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी कोचादाइयां?
लोकसभा चुनाव 2014 की तारीखों के ऐलान होने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में जो हड़कंप मचा हुआ था, उससे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अछूते नहीं रहे। खबर है कि रजनीकांत चुनावों की वजह से अपनी फिल्म कोचादाइयां अब 11 अप्रैल को रिलीज नहीं करेंगे।
मुंबई। लोकसभा चुनाव 2014 की तारीखों के ऐलान होने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में जो हड़कंप मचा हुआ था, उससे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अछूते नहीं रहे। खबर है कि रजनीकांत चुनावों की वजह से अपनी फिल्म कोचादाइयां अब 11 अप्रैल को रिलीज नहीं करेंगे।
पढ़ें : 11 अप्रैल को होगी दो महानायकों की भिड़ंत
सूत्रों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर रजनीकांत अपनी फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज नहीं करेंगे। पहले ये फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स के दिन रिलीज होने वाली थी। 24 अप्रैल को तमिलनाडु में चुनाव होंगे। रजनीकांत इसके बाद ही अपनी फिल्म को रिलीज करेंगे। हालांकि उनकी तरफ से अभी औपचारिक तौर पर इस बात का ऐलान नहीं हुआ है।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी होंगी। के रवि कुमार ने फिल्म की कहानी लिखी है और रजनीकांत की बेटी सौंदर्य इस फिल्म में पहली बार निर्देशन दे रही हैं। ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म के अलावा तीन और फिल्मों की रिलीज डेट चुनावों के चलते बदल चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।