Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत के दामाद धनुष की मुश्किलें बढ़ीं, अब किया डीएनए टेस्ट से इंकार

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 07:24 AM (IST)

    कोर्ट को सौंपी गई मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि फिलहाल धनुष के कंधे पर कोई तिल नहीं है, लेकिन ऐसा संभव है कि इसे सर्जरी के सहारे मिटा दिया गया हो..

    रजनीकांत के दामाद धनुष की मुश्किलें बढ़ीं, अब किया डीएनए टेस्ट से इंकार

    मुंबई। 'शमिताभ' और 'रांझना' जैसी हिट फ़िल्मों में काम कर चुके साउथ के स्टार और रजनीकांत के दामाद धनुष को अपना बेटा बताते हुए एक दंपती ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था। उस केस में अब एक नया मोड़ आया है। मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट ने बताया कि धनुष ने डीएनए टेस्ट करवाने से मना कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में धनुष का कहना है कि किसी के भी दावा करने से मैं डीएनए टेस्ट नहीं करा सकता, ये मेरे प्राइवेसी का मामला है। गौरतलब है कि एक तमिल दंपति, आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए धनुष से 65,000 रुपए के मासिक गुजारा भत्ता की मांग भी की थी। इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने धनुष का मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया था। बाद में कोर्ट को सौंपी गई मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि फिलहाल धनुष के कंधे पर कोई तिल नहीं है, लेकिन ऐसा संभव है कि इसे सर्जरी के सहारे मिटा दिया गया हो।

    ये भी पढ़ें: इंडिया ही नहीं पाकिस्तान तक ने दिया है सबसे बड़ा अवार्ड, अब मिला 'ये'अवार्ड

    बता दें कि, इसी दंपति ने पिछले साल ये दावा किया था कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो घर से भाग गया था। दंपति का दावा है कि उन्होंने धनुष को उनकी फ़िल्मों के जरिए पहचाना। इस बात के प्रमाण के तौर पर इस दंपति ने कुछ तस्वीरें भी दिखाई हैं और दावा किया है कि ये धनुष की बचपन की फोटो है।

    comedy show banner
    comedy show banner