Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता राजकुमार राव के 'आतंकवादी' बनने के मिले संकेत, देखें तस्‍वीर

    फिल्‍मकार हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर साझा की है, जिससे यह संकेत मिले हैं।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 11 Nov 2016 10:12 AM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फिल्म चाहे छोटी हो या बड़ी, राजकुमार राव अपनी किरदार में जान फूंक देते हैं, इसलिए उन्हें जल्दी पहचान भी मिल गई। उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने से भी गुरेज नहीं है। अब वो अपनी अगली फिल्म 'ओर्मेटा' में एक आतंकवादी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। दरअसल, इस फिल्म का निर्देशन कर रहे 'अलीगढ़' फेम निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर की है, जिससे संकेत मिलेे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसल मेहता ने ट्विटर पर इस फिल्म की पहली झलक साझा की, जिसमें राजकुमार राव शांत मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके पीछे अमेरिकन का अपहरण, 9/11 हाइजैक, मीटिंग साढ़े चार बजे, इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट आदि लिखा हुआ है।

    हंसल मेहता ने लिखा है, 'स्विस एंटरटेंमेंट और कर्मा द्वारा निर्मित 'ओर्मेटा' में राजकुमार राव दूसरा वास्तविक किरदार निभा रहे हैं।' इसके अलावा फिल्मकार ने शूटिंग के स्थान की तस्वीर भी साझा की और लिखा,"ओर्मेटा' की लोकेशन पर। यात्रा थकाऊ, लेकिन मजेदार रही। यह हमारे समय की प्रसंगिक फिल्म है।'