Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल 'शादी', अगले साल '5 वेडिंग्स' कर सकते हैं राजकुमार राव, जानिए क्या है माजरा

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 11 Nov 2017 07:25 AM (IST)

    5 वेडिंग्स की कहानी एक अमेरिकन जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है जो बॉलीवुड वेडिंग कवर करने इंडिया आती है। जर्नलिस्ट का रोल नर्गिस फ़ाख़री निभा रही हैं।

    इस साल 'शादी', अगले साल '5 वेडिंग्स' कर सकते हैं राजकुमार राव, जानिए क्या है माजरा

    मुंबई। राजकुमार राव उन एक्टर्स में शामिल हो गये हैं, जो बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग स्किल्स का दम दिखा रहे हैं। राजकुमार का हॉलीवुड डेब्यू 5 वेडिंग्स से हो रहा है, जिसके अगले साल रिलीज़ की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 वेडिंग्स इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन की फ़िल्म है। नम्रता सिंह गुजराल इसे डायरेक्ट कर रही हैं। राजकुमार ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। बस दो दिन का काम बाक़ी है। वक़्त की किल्लत है। फ़ुर्सत मिलते ही वहां जाएंगे और बचा काम पूरा करेंगे। उसके बाद फ़िल्म कंप्लीट हो जाएगी। फ़िल्म की रिलीज़ अभी तय नहीं है, मगर 2018 में रिलीज़ होने की संभावना है। हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ कहा-सुना जाता है। ख़ासकर उनका प्रोफेशनल एटीट्यूड सभी को प्रभावित करता है।

    यह भी पढ़ें: कृति खरबंदा से जानिए, बॉलीवुड में कौन दे सकता है बाहुबली राजामौली को टक्कर

     

    When @rajkummar_rao helped me find an outfit at @minisondhi 😂🤔👌🏻🌟. .. . . . . . . . #throwback #chandigarh #india #film #shoot #5weddings #fashion #lengha #phulkari #shopping

    A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri) on

    राजकुमार बताते हैं, ''यहां जब फ़िल्म बनाते हैं तो सब उसी में लग जाते हैं। बाकी सब कुछ भूल जाते हैं। लंच ब्रेक हुआ या नहीं हुआ। हम लोगों को लगता है कि हम सबकी फ़िल्म है। सब लोग उस पर टूट जाते हैं। वहां जब काम करते हैं, तो एक ये होता है कि 10 घंटे ही शूटिंग करनी है और 1-2 बजे के बीच लंच ब्रेक करना है। वहां रूल्स बहुत स्ट्रिक्ट हैं। वहां की यूनियंस बहुत स्ट्रांग हैं।''

    यह भी पढ़ें: कैसी होती है आईएएस अफ़सर की ज़िंदगी, अपनी इस फ़िल्म में दिखाएंगे राजकुमार

    5 वेडिंग्स की कहानी एक अमेरिकन जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है जो बॉलीवुड वेडिंग कवर करने इंडिया आती है। जर्नलिस्ट का रोल नर्गिस फ़ाख़री निभा रही हैं। राजकुमार लायज़निंग ऑफ़िसर के रोल में हैं। 5 वेडिंग्स से पहले राजकुमार शादी में ज़रूर आना में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में राजकुमार के साथ कृति खरबंदा फ़ीमेल लीड रोल में हैं।

    comedy show banner