17 साल बाद फिर साथ दिखेंगे सनी व संतोषी
राजकुमार संतोषी और सनी देओल के बीच बिगड़ी बात अब बन गई है। फिल्म घायल से निर्देशन की शुरुआत करने वाले संतोषी और सनी की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं, मगर आपसी अनबन के चलते दोनों 17 साल तक एक-दूसरे से अलग रहे। बॉलीवुड की यह जोड़ी अब दोबारा एक हो गई है।
मुंबई। राजकुमार संतोषी और सनी देओल के बीच बिगड़ी बात अब बन गई है। फिल्म घायल से निर्देशन की शुरुआत करने वाले संतोषी और सनी की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं, मगर आपसी अनबन के चलते दोनों 17 साल तक एक-दूसरे से अलग रहे। बॉलीवुड की यह जोड़ी अब दोबारा एक हो गई है। सूत्रों का कहना है कि सनी को लेकर संतोषी एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले मुलाकात के दौरान उन्होंने सनी को फिल्म की पटकथा सुनाई, जो उन्हें पसंद आई है। संतोषी ने भी साथ में काम करने की बात को स्वीकार लिया है,लेकिन फिल्म की कहानी के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। उनका कहना है कि वक्त आने पर सारी बातें साफ हो जाएंगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।